Header banner

Dhami government: धामी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाएंगे: भट्ट

admin
FB IMG 1679055418155

Dhami government: सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाएंगे: भट्ट

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी पखवाड़ा में व्यापक रूप से विभिन्न जनसहभागिता कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इन कार्यक्रमों में बहुउद्देश्यीय शिविरों में सहभागिता और प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी पत्रकों के माध्यम से घर-घर पहुंचाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) का मामला नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नियम 58 के तहत सदन में उठाया

पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर अनौपचारिक बातचीत की।

उन्होंने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान की कार्यशालाएँ प्रदेश व ज़िले संपन्न होने के पश्चात सभी 70 विधानसभा में बूथ सशक्तिकरण की कार्यशालाएँ लगभग हो चुकी हैं और अब शक्तिकेंद्रों के कार्यक्रम संगठन द्वारा संचालित किए जा रहे हैं और इसी क्रम में सभी शक्ति केंद्रों की इकाइयों का गठन किया जा रहा है।

इसके बाद आगामी 31 मार्च तक बूथ टोली का गठन एवं पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति कर दी जाएगी। इसके उपरांत शक्ति केंद्र स्तर पर बूथ इकाइयों के समन्वय से बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय विधायक एवं सांसद समेत प्रदेश पदाधिकारी शिरकत करेंगे।

यह भी पढें : Health: ग्लूकोमा (Glaucoma) से चली जाती है आंखों की रोशनी, आंखों की नियमित व समय पर करवाएं जांच : प्रो.( डॉ.) मीनू सिंह

श्री भट्ट ने कहा कि आगामी 23 मार्च को भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर संगठन व्यापक रूप से कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है, जिससे केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए अभियान चलाएगी।

श्री भट्ट ने जानकारी दी कि 23 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने को संगठन जन सहभागिता वाले विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाने जा रहा है।

यह भी पढें : बागेश्वर जनपद से सनसनीखेज खबर : एक घर से बरामद हुए महिला व तीन अबोध बच्चों के शव (Dead bodies of woman and three children), महिला के पति की तलाश 

इसी क्रम में सरकार के कार्यक्रमों के साथ समन्वय बनाते हुए पार्टी प्रदेशभर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों से अधिक से अधिक योजना लाभार्थियों को जोड़ने का प्रयास करेगी।

इसके उपरांत प्रदेश एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी देने वाले 15 लाख से अधिक पत्रकों को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, जिसे पार्टी के बूथ एवं शक्ति केंद्र टीमों के सहयोग से एक पखवाड़े की अवधि में पूर्ण किया जाएगा।

कॉन्ग्रेस विधायक सदन में कुछ बोलते हैं और बाहर कुछ और

उन्होंने बजट सत्र को शीघ्र समाप्त करने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सभी जानते हैं विधानसभा का कामकाज, कार्य मंत्रणा समिति द्वारा तय बिजनेस के आधार पर होता है और उस बैठक में कांग्रेस के विधायक भी मौजूद रहते हैं, लेकिन अफसोस उनके प्रतिनिधि वहां तो हां में हां मिलाते हैं और बाहर आकर झूठे आरोप लगाने के लिए पलट जाते हैं।

इस बार भी कार्य मंत्रणा समिति के अनुसार तय कामकाज सत्रावसान से पूर्व पूर्ण किया गया। अब बाहर आकर कॉग्रेस सत्र जल्दी खत्म होने के झूठे आरोप लगाकर सिर्फ राजनीति कर रही है।

Next Post

अच्छी खबर: अब खिर्सू व थलीसैंण (Khirsu and Thalisain) की सड़कें हॉट मिक्स से चमकेंगी, शासन ने तीन सड़कों के डामरीकरण को जारी किए 20 करोड़

अच्छी खबर: अब खिर्सू व थलीसैंण (Khirsu and Thalisain) की सड़कें हॉट मिक्स से चमकेंगी, शासन ने तीन सड़कों के डामरीकरण को जारी किये 20 करोड़ हॉट मिक्स से बनेंगी खिर्सू और थलीसैंण की सड़केंः डॉ. धन सिंह रावत शासन […]
IMG 20230317 WA0066

यह भी पढ़े