Header banner

बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए मेयर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने ली वन क्षेत्राधिकारी की बैठक

admin
anita 1 4

बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए मेयर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने ली वन क्षेत्राधिकारी की बैठक

ऋषिकेश/मुख्यधारा

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बंदरों के आतंक के चलते शहर के लोगों का जीना मुहाल हो गया है।नगर के किसी भी गली या कालोनियों पर बंदरों को एक ईमारत से दूसरी ईमारत तक छलांग लगाते हुए आसानी से देखा जा सकता है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेकर निगम अधिकारियों की मौजूदगी में महापौर अनिता ममगाई ने वन विभाग के रेंजर की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

anita 2 3

यह भी पढें : Tourism Uttarakhand: बर्फबारी से लकदक हरकीदून घाटी (Harkidoon Valley) पर्यटकों से हुई गुलज़ार

बुधवार को बंदरों के आतंक की गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए महापौर ने  वनविभाग के  क्षेत्राधिकारी को बताया कि बंदरों का आतंक पूरे शहर में है। इसको आवश्यक उपाय करके  काफी हद तक रोका सकता है। इसके लिए वन विभाग अभियान चलाये।गर्मी के मौसम में बंदरों की आमद रिहायशी क्षेत्रों में ना हो इसके लिए वनों में उनके लिए पानी की व्यस्था के लिए छोटे छोटे कुंड बनाये जाये।

महापौर ने बताया कि कटखने बंदरों के बड़ते आतंक से निगम के तमाम क्षेत्रों में लोग परेशान हैं। कई क्षेत्रों में तो घरों की छतों पर जाने से भी महिलाओं एवं बच्चों को डर लगने लगा है। ऐसे में वन विभाग द्वारा उठाए कदमों से लोगों को राहत मिलेगी।

यह भी पढें :दु:खद: आकाशीय बिजली गिरने से डुंडा ब्लॉक में सैकड़ों भेड़ बकरियों की मौत, लाखों का नुकसान, देखें हृदय विदारक वीडियो (Hundreds of sheep and goats died in Dunda block)

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, वन क्षेत्राधिकारी रविंद्र बेलवाल आदि मोजूद रहेे।

Next Post

गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल 'नैब (NAB)' में जाकर सीएम धामी ने बच्चों से मुलाकात कर किया प्रोत्साहित

गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल ‘नैब (NAB)’ में जाकर सीएम धामी ने बच्चों से मुलाकात कर किया प्रोत्साहित देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल ‘नैब’ में जाकर बच्चों से मुलाकात की […]
puskar 1 5

यह भी पढ़े