Header banner

दुष्कर्म पीड़िता परिवार (rape victim family) के पुनर्वास न करने पर आंदोलन की चेतावनी

admin

दुष्कर्म पीड़िता परिवार (rape victim family) के पुनर्वास न करने पर आंदोलन की चेतावनी

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला, उत्तरकाशी

जुणगा दुष्कर्म पीड़िता परिवार के पुनर्वास की मांग के लिए विगत 81 दिनों से किया जा रहा धरना बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिया गया।आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी यदि एक माह में पुनर्वास नहीं किया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

बतातें चलें कि जनपद उत्तरकाशी के जुणगा गांव की दुष्कर्म पीड़िता के परिवार का पुनर्वास किए जाने की मांग के लिए बीते वर्ष 15 दिसंबर से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बहुजन क्रांति मोर्चा व भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता धरना दे रहे थे।

यह भी पढें : 1 April : नए वित्त वर्ष (Financial year 2023-24) में आज से हुए ये 11 बड़े बदलाव, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए, जानिए एक नजर

भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शर्दू लाल शाह व बहुजन क्रांतिमोर्चा के संयोजक चमन लाल ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। शिकायत करने पर पीड़ित परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है। पीड़ित परिवार का अपना घर नहीं है। जिस घर में पीड़ित परिवार किराए पर रहता है उसे खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में डीएम अभिषेक रूहेला को ज्ञापन भी भेज कर पीड़िता के परिवार का पुनर्वास किए जाने की मांग है। वही उचित कार्रवाई किए जाने की दशा में प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

purola

Next Post

महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में "G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit)" विषय पर संगोष्ठी आयोजित

महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में “G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit)” विषय पर संगोष्ठी आयोजित अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र, रुद्रप्रयाग के संयुक्त तत्वावधान में 28 मार्च 2023 को प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी के निर्देशन […]
agm 1

यह भी पढ़े