दुष्कर्म पीड़िता परिवार (rape victim family) के पुनर्वास न करने पर आंदोलन की चेतावनी
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला, उत्तरकाशी
जुणगा दुष्कर्म पीड़िता परिवार के पुनर्वास की मांग के लिए विगत 81 दिनों से किया जा रहा धरना बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिया गया।आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी यदि एक माह में पुनर्वास नहीं किया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
बतातें चलें कि जनपद उत्तरकाशी के जुणगा गांव की दुष्कर्म पीड़िता के परिवार का पुनर्वास किए जाने की मांग के लिए बीते वर्ष 15 दिसंबर से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बहुजन क्रांति मोर्चा व भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता धरना दे रहे थे।
भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शर्दू लाल शाह व बहुजन क्रांतिमोर्चा के संयोजक चमन लाल ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। शिकायत करने पर पीड़ित परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है। पीड़ित परिवार का अपना घर नहीं है। जिस घर में पीड़ित परिवार किराए पर रहता है उसे खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में डीएम अभिषेक रूहेला को ज्ञापन भी भेज कर पीड़िता के परिवार का पुनर्वास किए जाने की मांग है। वही उचित कार्रवाई किए जाने की दशा में प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी भी दी है।