अच्छी खबर: बागेश्वर में पहली बार पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप (Paragliding in Bageshwar) का आयोजन
बागेश्वर/मुख्यधारा
उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और जिला प्रशासन बागेश्वर की ओर से पहली पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक कपकोट में आयोजित की जा रही है, जो कि केदारीबगड़ मैदान से जालेख तक होगी।
Video
इस संबंध में बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए देशभर से पायलट प्रतिभाग करने बागेश्वर पहुंच चुके हैं।
वहीं जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि इस पहली बार होने वाली चैंपियनशिप में आर्मी, नेवी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मेघालय, आसाम रेजिमेंट, हरियाणा सहित सिक्किम के पायलेट हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को पिथौरागढ़ के पायलेट मनीष मखोलिया द्वारा हवा में 53 किलोमीटर की दूरी तय की गई।
बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर सभी में बेहद उत्साह है। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी ये बेहद ही रोमांचक भरे क्षण होंगे।