दु:खद (Two friends killed in forest fire): उत्तराखंड में जंगल की आग ने ली दो दोस्तों की जान, दिल्ली से शादी में शामिल होने आए थे पौड़ी गढ़वाल
- घटना के बाद गांव में छाया मातम
पौड़ी/मुख्यधारा
उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पौड़ी जिले में जंगल की आग ने दो दोस्तों की जान ले ली। वे दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने के लिए पौड़ी गढ़वाल आए हुए थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दोस्त अपने एक मित्र की शादी में शामिल होने के लिए पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा विकासखंड के एक गांव में आए हुए थे। सोमवार सायं कंडुली गांव के खेतों से सटे जंगल में आग लगी हुई थी, जिसको बुझाने के दौरान कुलदीप कुमार (28) पुत्र दीनदयाल निवासी कंडोली गांव और विकास सिंह (23) पुत्र महिपाल सिंह निवासी सेड़ियाखाल की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया कि कुलदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि विकास ने हास्पिटल जाते समय दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण बताते हैं कि धधकती आग से बचने को एक युवक पेड़ पर भी चढ़ा, लेकिन आग की तेज लपटों के बीच उसकी जान नहीं बच पाई। वे दोनों दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते थे। उन्होंने 13 और 14 अप्रैल को सेडिया में शादी में शामिल होना था, किंतु इससे पहले ही यह हादसा हो गया।
एसडीएम चौबट्टाखाल संदीप कुमार के अनुसार इस घटना की तहसीलदार को जांच सौंप दी गई है।
मुख्य वन संरक्षक सुशांत पटनायक के अनुसार उक्त घटना रिजर्व फॉरेस्ट वाले क्षेत्र में नहीं हुई। यह नयार नदी के किनारे राजस्व क्षेत्र में घटना घटी है। ऐसे में फॉरेस्ट फायर का कोई अलर्ट या घटना नहीं थी। इस घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।
इस घटना पर क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए पौड़ी के जिलाधिकारी और डीएफओ को तत्काल इसका संज्ञान लेने को कहा है।