चिंता: देशभर में कोरोना (Corona) के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, देश में नए केस 10 हजार के पार हुए
मुख्यधारा डेस्क
देशभर में इन दिनों कोरोना मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में हालात अभी से चिंता बढ़ाने लगे हैं।
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कोरोना वायरस को लेकर अगले 10-12 दिन काफी अहम हैं। वहीं इस ताजा उछाल के जिम्मेदार XBB.1.16 वेरिएंट को आर्कटुरस का नाम दिया है, जिसके मरीजों में एक नया ही लक्षण दिख रहा है। अब कोरोना के नए केस 10 हजार 158 हो गए हैं।
इससे पहले 24 अगस्त को 10 हजार 725 मामले आए थे। ये लगातार दूसरा दिन है जब नए केस में दो हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ है। सोमवार को 5 हजार 676 केस आए थे, जबकि मंगलवार को 7 हजार 830 मामले सामने आए थे। देश में एक्टिव मामले 44 हजार 998 हो गए हैं।
इससे पहले 10 सितंबर 2022 को 45 हजार 365 एक्टिव केस थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, डेली पॉजीटिविटी रेट 4.42% और वीकली रेट 4.02% पहुंच गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.71% है।
वहीं, मृत्यु दर 1.19% दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बुधवार को राज्यों से कहा है कि वे जरूरत के हिसाब से मार्केट से वैक्सीन खरीद सकते हैं। वैक्सीन की कमी नहीं है।
केंद्र सरकार ने अभी तक वैक्सीन राज्यों को मुहैया करवाई है और देश में वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। भारत में बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण हुआ है, लेकिन वक्त के साथ टीके से बनी इम्यूनिटी कम होने लगती है। जिन लोगों को पहले से गंभीर बीमारी है, उन्हें प्रिकॉशन डोज लेने की सलाह दी गई है।