Header banner

सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना (Surya Foundation Model Village Scheme): करनपुर काशीपुर उत्तराखंड में व्यक्तित्व विकास शिविर का उदघाटन

admin
k 1

सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना (Surya Foundation Model Village Scheme): करनपुर काशीपुर उत्तराखंड में व्यक्तित्व विकास शिविर का उदघाटन

काशीपुर/मुख्यधारा

सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत आदर्श गांव बसई का मंझरा कार्ययुक्त गांव करनपुर काशीपुर उत्तराखंड में व्यक्तित्व विकास शिविर का उद्घाटन मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित करते हुए शुभारंभ किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि:- लखपत सिंह, विद्यालय प्रधानाध्यापक व (समाजसेवी), डॉ. प्रतिभा राघव, (असिस्टेंट प्रोफेसर सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज काशीपुर)  विजेयता अग्रवाल, (अध्यापिका- ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी जसपुर) रवि साहनी, विद्यालय संरक्षक रणधीर सिंह सैनी, जिला विधिक प्राधिकरण फील्ड प्रमुख उपस्थित रहे।

k 2

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड (Uttarakhand) भाजपा, आई.टी. विभाग के जिला संयोजकों एवं सह-संयोजकों की घोषणा, देखें सूची

10 दिनों तक चलने वाले इस कैंप में बच्चों को सर्वांगीण विकास हेतु बच्चों को चित्रकला, भाषण, योग कबाड़ से जुगाड़, मिट्टी के खिलौने, पेपर क्राफ्ट, से फूल बनाना जहाज बनाना आदि सीखने को मिलेगा विज्ञान के कुछ छोटे-छोटे प्रयोग आदि को भी सीखने का मौका मिलेगा।

k 3

लखपत सिंह, का बच्चों को मार्गदर्शन तथा कैंप के बारे में बताया की बच्चों को शिविर के माध्यम से अधिक प्रकार की गतिविधियां बौद्धिक विकास तथा शारीरिक विकास सीखने को मिलेगा विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोग से फूल बनाना बताया जाएगा। इस कैंप में सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर लाभ जरूर लें ऐसा मौका बार बार नहीं आता है।

k 4

यह भी पढें : हादसा (Accident) : त्यूनी क्षेत्र में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, 3 घायल

इस मौके का जरूर फायदा उठाएं।प्रथम सत्र विषय:- कबाड़ से जुगाड़ व मानचित्र वक्ता:- डॉ.प्रतिभा राघव, (असिस्टेंट प्रोफेसर सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज काशीपुर), सत्र विषय:- शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान के लघु प्रयोग वक्ता:- विजेयता अग्रवाल, (अध्यापिका- ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी जसपुर) वर्ग मे सत्र के दौरान प्रैक्टिकल क्लास के साथ विषय को लेकर मार्गदर्शन किया, जिसमें संस्कार केंद्र सहित बसई का मजरा में 50 और करणपुर में 57 भैया बहनों ने लघु व्यक्तित्व विकास शिविर में भाग लिया।

k 5

शिविर के शुभारंभ के दौरान हिमांशु कुमार, राजेंद्र हिंदुस्तानी, भरत कुमार , शिविर प्रमुख आशीष कुमार, दीपक, सुनील कुमार, फील्ड प्रमुख, गौरव कुमार , सहित शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: जानिए एसटीएफ ने एनकाउंटर (Encounter) में यूपी में इन आरोपियों को मार गिराया

Next Post

Chardham yatra 2023 : चारधाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज टटोल रहे स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार

Chardham yatra 2023 : चारधाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज टटोल रहे स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार चमोली/मुख्यधारा चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सचिव स्वास्थ्य जहां यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं […]
c 1 2

यह भी पढ़े