Header banner

अच्छी खबर: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Shri Mahant Indiresh Hospital) ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, मरीज़ को लगा दुनिया का सबसे छोटा लीडलैस पेसमेकर

admin
health 1

अच्छी खबर: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Shri Mahant Indiresh Hospital) ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, मरीज़ को लगा दुनिया का सबसे छोटा लीडलैस पेसमेकर

  • मेसमेकर का वजन मात्र 2 ग्राम व साइज़ में पेसमेकर एक बड़े विटामिन कैप्सूल के आकार के बराबर
  • मेडिकल साइंस में इसे माइक्रा ट्रांसकैथेटर पेसिंग सिस्टम कहते हैं

देहरादून/मुख्यधारा

श्री महंत इन्दिरेश असप्ताल के काॅर्डियोलाॅजी विभाग में हृदयरोगी को दुनिया का सबसे छोटा लीडलैस पेसमेकर लगाया गया। 45 वर्षीय महिला को लंबे समय से ह्दय रोग की समस्या थी। काॅर्डियोलाॅजी विभाग के प्रुमुख डाॅ (कर्नल) सलिल गर्ग व उनकी टीम ने पेसमेकर माइक्रा इम्प्लांट प्रोसीजर कर महिला ह्दय रोगी का सफल उपचार किया।

यह भी पढें :ब्रेकिंग: देहरादून में थाना व चौकी प्रभारियों सहित इन उप निरीक्षकों के हुए तबादले (Transfer of sub-inspectors)

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने काॅर्डियोलाॅजी की टीम को बधाई दी।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट एवम् विभागाध्यक्ष डाॅ (कर्नल) सलिल गर्ग ने जानकारी दी कि इस मेसमेकर का वजन मात्र 2 ग्राम है व साइज़ में यह पेसमेकर एक बड़े विटामिन कैप्सूल के आकार के बराबर है।

मेडिकल साइंस में इसे माइक्रा ट्रांसकैथेटर पेसिंग सिस्टम कहते हैं। दुनिया के ब्रेडिकाॅर्डिया के रोगियों के लिए यह मेसमेकर विश्व का सबसे छोटा पेसमेकर है।

यह भी पढें :ब्रेकिंग: दून पुलिस (Doon Police) ने नेहरू कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई डकैती का 48 घंटों के भीतर किया खुलासा, लूट का माल भी बरामद। ऐसी बनाई थी योजना

अभी तक यह पेसमेकर लगाने की सुुविधा देश के मैट्रों शहरों के नामचीन अस्पतालों में ही उपलब्ध थी। अब श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में यह सेवा उपलब्ध होने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी।

ईसीएचएस, ईएसआई व सीजीएचएस ब्रेडिकाॅर्डिया के रोगियों को नियमानुसार माइक्रा ट्रांसकैथेटर पेसिंग सिस्टम का लाभ उपलब्ध है।मरीज को पहले से एक पेसमेकर लगा हुआ था। संक्रमण की वजह से उस पेसमेकर को हटाया गया।

डाॅक्टरों के सामने नया पेसमेकर लगाए जाने की चुनौती थी। माइक्रा ट्रांसकैथेटर पेसिंग सिस्टम लगाकर मरीज़ का सफलतापूर्वक काॅर्डियक उपचार किया गया।

यह भी पढें : हादसा : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बैसाखी मेले के दौरान फुट ब्रिज (Foot Bridge) टूट कर गिरने से कई लोग घायल, वीडियो

Next Post

अच्छी खबर:13 राज्यों में दौड़ रही हाई स्पीड ट्रेन 'वंदे भारत (Vande Bharat)' की सीटी का उत्तराखंड के लोगों को भी बेसब्री से इंतजार

अच्छी खबर:13 राज्यों में दौड़ रही हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत (Vande Bharat)’ की सीटी का उत्तराखंड के लोगों को भी बेसब्री से इंतजार शंभू नाथ गौतम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम […]
good 1

यह भी पढ़े