Header banner

एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में आधा दर्जन मरीजों की जटिलतम लाइव सर्जरी

admin
rishikesh 1 1

एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में आधा दर्जन मरीजों की जटिलतम लाइव सर्जरी

ऋषिकेश/मुख्यधारा

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में 16 वीं उत्तराखंड स्टेट एसोसिएशन ऑफ ईएनटी सर्जंस के तत्वावधान में स्टेट कांफ्रेंस के दूसरे दिन करीब आधा दर्जन मरीजों की जटिलतम लाइव सर्जरी की गई। जिसका एम्स ऑडिटोरियम में सीधा प्रसारण भी किया गया। इसके अलावा हेडन नैक विषय पर वर्चुअल डिसेक्शन भी हुआ।

यह भी पढें: ब्रेकिंग: MDDA देहरादून में हुआ बड़ा फेरबदल, देखें सूची

स्टेट कांफ्रेंस में देश विदेश से करीब 300 से अधिक ईएनटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।

ri 1

एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह की देखरेख में उत्तराखंड स्टेट एसोसिएशन ऑफ ईएनटी सर्जंस की ओर से आयोजित स्टेट कांफ्रेंस में विशेषज्ञ चिकित्सकों के पैनल ने जटिल ऑपरेशन किए। जिसके अंतर्गत डॉ. सतीश जैन की अगुवाई में एम्स के नाक कान गला विभाग के चिकित्सकों ने ईएनटी से जुड़ी कई तरह की बीमारियों से ग्रसित मरीजों की जटिलतम शल्य चिकित्सा की। जिसका संस्थान के ऑडिटोरियम में कांफ्रेंस में प्रतिभाग कर रहे चिकित्सकों के लिए सीधा प्रसारण किया गया।

यह भी पढें : दु:खदः पौड़ी गढ़वाल में बाघ ने ली रिटायर्ड शिक्षक की जान (Tiger killed retired teacher) डीएम ने किया ये आदेश जारी

इस दौरान ईएनटी शल्य चिकित्सकों के दल ने दिमाग से नाक के जरिए पानी लीकेज होने, कॉकलिया इंप्लांट वधिर व्यक्ति की सर्जरी, एनजीओ फाइब्रोमा (नाक के पीछे के ट्यूमर ), थाइराइड आदि जटिल शल्य चिकित्सा को अंजाम दिया।

इस अवसर पर एम्स देवघर के निदेशक प्रोफेसर सौरभ वाष्र्णेय ने हेडन नैक विषय पर वर्चुअल डिसेक्शन में हिस्सा लिया। इसके अलावा एक अन्य सत्र में प्रो.सौरभ वाष्र्णेय व अन्य चिकित्सकों की टीम ने देश में तंबाकू संबंधी नियमों व उसके बढ़ते इस्तेमाल की रोकथाम विषय पर सामुहिक चर्चा की।

यह भी पढें : बड़ी खबर: माफिया अतीक (Mafia Atiq) और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में देर रात गोली मारकर हत्या, देखें वीडियो

इस अवसर पर एम्स के ईएनटी विभागाध्यक्ष व आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर मनु मल्होत्रा, सचिव डा. मधुप्रिया, डा. अमित कुमार, डा. अमित कुमार त्यागी, डा. अभिषेक भारद्वाज आदि मौजूद थे।

Next Post

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्री दरबार साहिब (Sri Darbar Sahib) में टेका मत्था

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्री दरबार साहिब (Sri Darbar Sahib) में टेका मत्था नवनियुक्त प्रांत प्रचारक डाॅ शैलेन्द्र सहित आरएसएस पदाधिकारियों ने श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से लिया आशीर्वाद देहरादून/मुख्यधारा राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारियों […]
d 1 8

यह भी पढ़े