Header banner

अच्छी खबर: स्वप्रमाणन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली (Self Certification Map Approval System) के तहत आवेदक मुक्ता जोशी को सौंपा प्रथम मानचित्र, मंत्री अग्रवाल की पहल लाई रंग

admin
p 1

अच्छी खबर: स्वप्रमाणन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली (Self Certification Map Approval System) के तहत आवेदक मुक्ता जोशी को सौंपा प्रथम मानचित्र, मंत्री अग्रवाल की पहल लाई रंग

देहरादून/ मुख्यधारा

शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सरलीकरण से समाधान के सरकार के प्रयास के अंतर्गत आज उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (UHUDA) द्वारा विकसित एवं आवास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्वीकृत स्वप्रमाणन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली के तहत प्रथम मानचित्र आवेदक मुक्ता जोशी पत्नी मुरलीधर जोशी को Architect/Licentiate स्वदेश सिंह द्वारा निर्गत किया गया।

p 2

मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में मात्र 3 दिन के समय में मानचित्र को स्वीकृति करते हुए मानचित्र निर्गत करने की कार्यवाही पूर्ण की गयी। यह प्रक्रिया और भी अल्प समय में की जा सकती है, यदि सम्बन्धित Architect / Licentiate के डिजिटल हस्ताक्षर पूर्व से निर्मित हो।

यह भी पढें : Kedarnath yayra: नियमों का पालन न करने वाले 61 घोड़े-खच्चरों व मालिकों का चालान, 32 घोड़े-खच्चरों को किया ब्लाॅक, 2 लोगों पर FIR

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में Architect/Licentiate को दिये गये उसकी व्यवसायिक शुल्क के अतिरिक्त प्राधिकरण स्तर पर मात्र रू0 44956:00 शुल्क जमा किया गया। इस पूरी प्रक्रिया मे प्राधिकरण के किसी भी कर्मचारी का कोई भी सम्पर्क Architect / Licentiate अथवा आवेदक के साथ नहीं हुआ। शून्य सम्पर्क युक्त इस प्रणाली से मात्र 03 दिन में मानचित्र स्वीकृत कर आवेदक को प्राप्त हो गया।

इस मौके पर आवेदक मुक्ता जोशी द्वारा इस प्रणाली की सरहाना करते हुए कहा गया है कि यह प्रक्रिया आमजनमानस के लिए अत्यंत सुविधाजनक और पारदर्शी है और उम्मीद से बेहतर है।

यह भी पढें : काम की खबर: आज 1 May से हुए कई बदलाव, कमर्शियल एलपीजी (commercial LPG) गैस सिलेंडर के दाम घटे, यह 5 नियम भी बदले

प्रथम मानचित्र को मंत्री आवास प्रेमचंद अग्रवाल  के कर कमलों से मानचित्र की प्रति आवेदक को उपलब्ध करायी गयी। साथ ही प्राधिकरणों को निर्देश दिये गये कि इसका प्रचार-प्रसार करते हुए आम जनमानस को इसका लाभ प्रदान करें।

इस अवसर पर प्रकाश चंद्र दुम्का अपर आवास आयुक्त/ संयुक्त मुख्य प्रशासक UHUDA आनंद राम अधिशासी अभियन्ता एवं CSII से प्रशांत पोखरियाल उपस्थित रहे।

यह पढें :Dehradun: भारी वर्षा के बीच उत्तराखंड श्रम कांग्रेस (Uttarakhand Labor Congress) ने घंटाघर पर मजदूरों के बीच जाकर बनाया लेबर डे

Next Post

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election): कांग्रेस के मेनिफेस्टो में मुफ्त बिजली के साथ प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को हर महीने दो हजार रुपए समेत कई वायदे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election): कांग्रेस के मेनिफेस्टो में मुफ्त बिजली के साथ प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को हर महीने दो हजार रुपए समेत कई वायदे मुख्यधारा डेस्क कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के बाद कांग्रेस ने […]
bjp m

यह भी पढ़े