मिसाल: टिहरी के DM डॉ. सौरभ गहरवार (Dr. Saurabh Gaharwar) की बात ही कुछ और है, मौका मिलते ही निभाते हैं चिकित्सक का धर्म
टिहरी गढ़वाल DM डॉ. सौरभ गहरवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थत्यूड़ जौनपुर में किए 65 अल्ट्रासाउंड
टिहरी/मुख्यधारा
कार्यों के प्रति निष्ठा और समर्पण यदि किसी अधिकारी से सीखना है तो वह है डॉ. सौरभ गहरवार। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तराखंड के टिहरी जनपद के जिलाधकारी पद पर तैनात हैं।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थत्यूड़ जौनपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वास्थ्य व्यस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही सभी मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। इसके साथ ही मरीजों एवं प्रेगनेंसी महिलाओं से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में 65 अल्ट्रासाउंड किए गए, जिसमें 57 अल्ट्रासाउंड गर्भवती महिलाओं के तथा 08 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल हैं।
अवगत है कि इससे पूर्व भी जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक अवकाश के दिन जनपद क्षेत्रांतर्गत अलग अलग स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर अल्ट्रासाउंड किए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थत्यूड़ जौनपुर में भी 07 अप्रैल, 2023 को जिलाधिकारी द्वारा 63 प्रेग्नेंसी अल्ट्रासाउंड किए गए थे।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड PWD में इन अभियंताओं के हुए तबादले (Transfers), देखें सूची
इस दौरान सीएमओ टिहरी गढ़वाल डॉ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय, एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: अनूप मलिक (Anoop malik) बने वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक (Hoff), आदेश जारी