Header banner

अप्रशिक्षितों को नियुक्तियां देने को लेकर प्रशिक्षित पीआरडी जवानों (PRD jawan) में आक्रोश, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

admin
purola 1

अप्रशिक्षितों को नियुक्तियां देने को लेकर प्रशिक्षित पीआरडी जवानों (PRD jawan) में आक्रोश, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

  • अपने चहेते अप्रशिक्षित लोगों को यात्राकाल ड्यूटी देने को लेकर प्रशिक्षित पीआरडी जवान हैं आक्रोशित
  • अप्रशिक्षित लोगों की नियुक्ति को निरस्त कर प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को नियुक्तियां देने की कर रहे हैं मांग

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

विकासखण्ड पुरोला के प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने यात्राकाल में अप्रशिक्षित लोगों की नियुक्ति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए तहसीलदार के माध्यम से अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।

मंगलवार को पुरोला क्षेत्र के प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने प्रभारी तहसीलदार रविन्द्र सिंह असवाल के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।

यह भी पढें : सियासत: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) को नहीं मिल रही ज्यादा अहमियत, हरदा की ये सिफारिश हुई दरकिनार

प्रशिक्षित जवानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए ज्ञापन में कहा कि युवाकल्याण विभाग की ओर से कुछ दिन पूर्व यात्राकाल में पीआरडी के माध्यम से जवानों की नियुक्तियां की गई, जिसमें नियमों को ताक पर रख कर अपने चहेते अप्रशिक्षित लोगों को नियुक्तियां दी गयी जो सरासर बेरोजगार प्रशिक्षित जवानों के साथ अन्याय है।

प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने तहसील परिसर में एकत्रित होकर युवा कल्याण विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में पीआरडी जवानों ने युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों पर नियमों की अनदेखी करने व अपने चहेते अप्रशिक्षित लोगों की मनमर्जी मुताबिक नियुक्तियां करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद में हाल ही में जो नियुक्तियां यात्राकाल ड्यूटी के लिए की गई हैं वह नियम विरुद्ध हैं। प्रशिक्षित पीआरडी जवानों जो कि रोजगार की राह देख रहे हैं उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।

यह भी पढें : स्टंट ले रहा जान : सड़कों पर स्पीड का खेल बन रहा जानलेवा। उत्तराखंड के बाइकर्स अगस्त्य चौहान (Agastya Chauhan)की दर्दनाक मौत के बाद उठे सवाल

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशिक्षित जवानों को हर परिस्तिथियों में कार्यं करने का अनुभव है जो कि यात्राकाल जैसी संवेदनशील ड्यूटी को वर्षों से करते आये हैं, लेकिन विभाग अपनी मनमर्जी से नियमों को ताक पर रख कर अप्रशिक्षितों को नियुक्तियां कर प्रशिक्षितों के रोजगार को छीन रहे हैं।

आक्रोशित पीआरडी जवानों ने कहा कि कई वर्षों से हर एक राजकीय कार्यों में पीआरडी प्रशिक्षित जवान उत्कृष्ट सेवाएं देते आये हैं व इसी के साथ ही यह अपने परिवार व बच्चों के लालन-पालन का एकमात्र स्रोत है।

जवानों ने ज्ञापन में आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप करने व अप्रशिक्षित लोगों की नियुक्ति को निरस्त कर प्रशिक्षित जवानों को शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की।

यह भी पढें : Uttarakhand: वनाग्नि (Forest fire) पर काबू पाने व जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान रोकने के लिए शोध की जरूरत : संधु

ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष किसन सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल सहित जयदेव सिंह चौहान, गुरुदेव सिंह, अर्जुन सिंह, बच्चन लाल, मुकेश, सीमा, संगीता, अरविंद, अनिल, उम्मेद सिंग व कृष्ण लाल आदि दर्जनों प्रशिक्षित पीआरडी जवान उपस्थित रहे।

Next Post

ब्रेकिंग: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार

ब्रेकिंग: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार जमानत के लिए पहुंचे थे कोर्ट मुख्यधारा डेस्क पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आखिरकार है आज दोपहर इस्लामाबाद हाईकोर्ट से अरेस्ट कर लिया गया है। […]
pakistan 1

यह भी पढ़े