Weather’s alert Uttarakhand: उत्तराखंड में अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम, आकाशीय बिजली चमकने, बारिश व झोकेदार हवाएं चलने की संभावना
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड मैं आज एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल दी है आसमान में बादल छाए हुए हैं और तापमान में काफी गिरावट आई है, राज्य के लिए तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्ज- चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।
राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा/ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है।
देहरादून तथा उत्तरकाशी जनपदों में कही-कही आकाशीय बिजली चमकने तथा कुछ स्थानों में झोकेदार हवा चलने की सम्भावना है।
इससे पूर्व राज्य में 5 दिनों के लिए मौसम में पूर्वानुमान जारी किया है। 14 मई को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमौली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के स्थानों में व शेष पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्ज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
15 मई को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्ज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा ।
16 मई को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्ज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के शेष / जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा ।
17 मई को पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्ज- चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग द्वारा गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी गई है। गर्जन/ आकाशीय बिजली के दौरान जानवरों को बाहर न बांधें। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे गर्जन/आकाशीय बिजली के समय सुरक्षित स्थानों/पक्के मकानों में शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें।
1