Header banner

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में लैंगिक संवेदनशीलता विषय (Gender Sensitivity Topic) पर कार्यशाला आयोजित

admin
s 1 15

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में लैंगिक संवेदनशीलता विषय (Gender Sensitivity Topic) पर कार्यशाला आयोजित

देहरादून/मुख्यधारा

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी सेल और एम्पावर सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. यशवीर दीवान और कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूरी द्वारा किया गया।

s 2 12

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ यशवीर दीवान ने कहा कि महिलाएं, पुरुषों से किसी मामले में कम नहीं है। ये बात हम हर रोज सुनते हैं, कहते हैं और किताबों में पढ़ते भी हैं। लेकिन असल जीवन में इसका पालन बहुत कम लोग ही करते हैं। जीवन के हर मोड़ पर पुरुष चाहे-अनचाहे महिलाओं को उनके महिला होने का एहसास कराने से नहीं चूकता। यही एहसास लैंगिक संवेदनहीनता का जनक है और इसी को खत्म करने के लिए जेंडर सेंसेटाइजेशन यानी लैंगिक संवेदनशीलता जरूरी है।

यह भी पढें : Fight between tourists and raft guide: ऋषिकेश में गंगा रिवर राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और राफ्ट गाइड के बीच जमकर मारपीट, वीडियो

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूरी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं शताब्दी में भी लैंगिक संवेदनशीलता का मुद्दा उठाया जा रहा है और समाज को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस शताब्दी में तो लैंगिक समानता होनी ही चाहिए, लेकिन आज भी महिलाओं और पुरुषों में असमानता है, जिसे आज के युवा शिक्षा के माध्यम से समानता को समझते हुए दूर कर सकते हैं।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए आइक्यूएसी की निदेशक और कार्यशाला की मुख्य आयोजक प्रोफेसर डॉ सुमन विज ने कहा कि लैंगिक संवेदनशीलता यानी हर पुरुष महिला के प्रति सम्मान का भाव रखे। लिंग भेद को दरकिनार कर एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव होना ही लैंगिक संवेदनशीलता है।

यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखंड विस.अध्यक्ष रितु खंडूरी (Ritu Khanduri) के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने पुनः सही ठहराया, याचिका निरस्त होने से बर्खास्त कर्मचारियों को झटका

इस अवसर पर एम पावर सोसाइटी के मौनी शर्मा और सुधांशु ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के 500 छात्रों ने प्रतिभाग करने के साथ ही लिंग संवेदनशीलता, शांति निर्माण जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

Next Post

‘पिनाक (Pinaak)’ कल्चरल फेस्ट का हुआ रंगारंग समापन

‘पिनाक (Pinaak)’ कल्चरल फेस्ट का हुआ रंगारंग समापन देहरादून/मुख्यधारा देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे ‘पिनाक’ कल्चरल फेस्ट का रंगारंग समापन हो गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय में विभिन्न स्कूलों से सम्बद्ध अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह […]
p 1 24

यह भी पढ़े