Header banner

Kedarnath Dham: एक माह में 5 लाख तक पहुंच जाएगी केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में दर्शनार्थियों की संख्या

admin
k 1 6

Kedarnath Dham: एक माह में 5 लाख तक पहुंच जाएगी केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में दर्शनार्थियों की संख्या

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि चारधाम यात्रा पिछले वर्ष की रिकाॅर्ड यात्रा में एक माह में ही 5 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए थे।

उन्होंने कहा कि अभी एक माह का भी समय नहीं हुआ है तथा आज केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों की संख्या साढ़े चार लाख के पार हो जाएगी तथा केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों की संख्या एक माह में लगभग 5 लाख तक पहुंच जाएगी।

यह भी पढें : Fight between tourists and raft guide: ऋषिकेश में गंगा रिवर राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और राफ्ट गाइड के बीच जमकर मारपीट, वीडियो

उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए पिछली बार की यात्रा के अनुभव के दृष्टिगत इस वर्ष की यात्रा में सभी विभागों द्वारा अपनी-अपनी व्यवस्थाएं और दुरस्त की गई हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों का उचित स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है। तथा पशुपालन विभाग द्वारा भी घोड़े-खच्चरों की देखरेख एवं उनका उपचार ठीक तरह से किया जा रहा है। तथा यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व्यवस्था निरंतर कराई जा रही है। इसके लिए आ रहे तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय व्यापारियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूकता रैली के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रैक रूट में किसी भी कमी को तुरंत ठीक किया जा रहा है। जिससे कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

यह भी पढें : दुखद हादसा: यूपी के बलिया (Baliya) में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, कई लापता

Next Post

ब्रेकिंग: सीएम धामी के सख्त निर्देशों के बाद उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) की 455 हेक्टेयर क्षेत्र में हटाया गया अवैध अतिक्रमण

ब्रेकिंग: सीएम धामी के सख्त निर्देशों के बाद उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) की 455 हेक्टेयर क्षेत्र में हटाया गया अवैध अतिक्रमण सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सरकारी जमीन पर सभी अवैध अतिक्रमण शीघ्र हटाने के निर्देश […]
p 1 26

यह भी पढ़े