दुखद हादसा: यूपी के बलिया (Baliya) में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, कई लापता

admin
d 1 18

दुखद हादसा: यूपी के बलिया (Baliya) में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, कई लापता

मुंडन संस्कार कराने आया था परिवार, राहत बचाव कार्य जारी

मुख्यधारा डेस्क

यूपी के बलिया जिले में सोमवार सुबह एक दुखद हादसा हो गया। ‌यहां मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी के माल्देपुर घाट में नाव पलट गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। ‌

n 1 9

बलिया जिलाधिकारी ने बताया कि नाव में करीब 40 लोग सवार थे। ओवरलोड होने की वजह से नाव बैठ गई। वहीं, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अपनी टीम के साथ बाकी लोगों की तलाश में जुटी हुई है। अभी तक 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं।

यह भी पढें : Fight between tourists and raft guide: ऋषिकेश में गंगा रिवर राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और राफ्ट गाइड के बीच जमकर मारपीट, वीडियो

करीब 15 लोगों को मौके पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित बचा लिया है। ‌‌आसपास मौजूद लोग पानी में डूब रहे हैं लोगों को बचाने में मदद करने। हादसे के बारे में सबसे पहले स्थानीय लोगों को पता चला। कुछ लोग तैर कर बाहर आने में सफल रहे। जबकि कुछ को लोगों ने बचा लिया।

वहीं घायलों को आपात स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

अस्पताल में डॉक्टरों की टीम मौजूद है। 2 दर्जन से अधिक लोग अब भी लापता है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। जबकि 20 से 25 लोगों के लापता होने की आशंका है।

मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक नाव में ज्यादा लोग सवार थे। इसी वजह से नाव पलट गई और ये हादसा हो गया।

यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखंड विस.अध्यक्ष रितु खंडूरी (Ritu Khanduri) के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने पुनः सही ठहराया, याचिका निरस्त होने से बर्खास्त कर्मचारियों को झटका

मौके पर पर स्थानीय प्रशासन भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि मुंडन संस्कार के दौरान ये हादसा हुआ। लापता लोगों की तलाश जारी है।

Next Post

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में लैंगिक संवेदनशीलता विषय (Gender Sensitivity Topic) पर कार्यशाला आयोजित

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में लैंगिक संवेदनशीलता विषय (Gender Sensitivity Topic) पर कार्यशाला आयोजित देहरादून/मुख्यधारा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी सेल और एम्पावर सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। […]
s 1 15

यह भी पढ़े