Header banner

Kaljikhal: पुरियाडांग इण्टर काॅलेज के स्वर्ण जयन्ती समारोह में ब्लॉक प्रमुख बीना राणा एवं महेन्द्र राणा ने की शिरकत

admin
IMG 20230523 WA0019

Kaljikhal: विकासखण्ड कल्जीखाल के राजकीय इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग में स्वर्ण जयन्ती समारोह में प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने की शिरकत

कल्जीखाल/मुख्यधारा

राजकीय इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग बीर पुरिया नैथानी की जन्म स्थली राजकीय इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयन्ती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख बीना राणा ने मुख्य अतिथि एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

प्रमुख बीना राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि रा0इ0का0 पुरिया डाॅग के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयन्ती समारोह मनाये जाने पर सभी गुरूजनों, छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्य एवं सभी जन प्रतिनिधियों, को बधाई देती हॅू। यहाॅ पर शिक्षा की गुणवत्ता बहुत अच्छी है तथा प्रधानाचार्य का अनुशासन भी काबिले तारिफ है। अध्यक्ष एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से ही यह विद्यालय आज पढाई के क्षेत्र में अग्रणी है।

IMG 20230523 WA0020

पूर्व में इस विद्यालय से निकले छात्र-छात्राएं आज देश विदेश से इस क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन कर रहें है। ये मेरे लिए एवं क्षेत्र के लिए बडी  गर्व की बात है। उस समय हमारा जन्म भी नही हुआ था, जब ये विद्यालय 1973 से निरन्तर पठन पाठन में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। उस समय के गुरूजन बच्चों को बडी लग्न एवं मेहनत से पढाते थे।

इस विद्यालय के लिए भूमि दान देने वाले पुरिया नैथानी के परिवार को भी सम्मानित किया गया। प्रमुख द्वारा इस विद्यालय के लिए मंच निर्माण की घोषणा की गयी, जिससे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम अच्छे प्रकार से हो सके और आगे भी विद्याालय परिवार की हर तरह से मदद करूंगी।

IMG 20230523 WA0018

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने कहा कि आज इस विद्यालय से स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर मैं सभी का हृदय से धन्यवाद करता हॅू। आप सभी के सहयोग से ही यह विद्यालय आज अपना स्वर्ण जयन्ती समारोह मना रहा है। वर्ष 1973 से वर्ष 1978 तक जिन छात्र-छात्राओं ने पठन-पाठन किया है तथा जिन गुरूजनों ने छात्र-छात्राओं को पढाया है, सभी को प्रमुख कल्जीखाल एवं प्रमुख द्वारीखाल द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्याक्रमों के आयोजन से दर्शक भाव विभोर हो गये। इस दौरान विभिन्न महिला मंगल द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा प्रमुख द्वारा उन्हें भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार घुनियाल, खण्ड विकास अधिकारी कल्जीखाल जगमोहन सिह बिष्ट, सहा0वि0अ0 (पं) हुसैन अली, अध्यक्ष स्वर्ण जयन्ती समारोह जीवानन्द शर्मा, उपाध्यक्ष जसबीर रावत, कोषाध्यक्ष, मोहन सिह रावत, सचिव, महाकान्त नैथानी, पत्रकार जगमोहन डाॅगी, भगवान सिंह समाज सेवी, अशोक रावत, विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य, बडी संख्या में उपस्थित ग्रामीण, समाजसेवी विद्यालय के अध्यापकगण अधिकारी/कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि एवं समस्त छात्र-छात्राएं व पूर्व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

Next Post

अच्छी खबर: नर्सिंग अधिकारी के पदों पर स्थाई निवासी होंगे नियुक्तः डा. धनसिंह रावत

अच्छी खबर: नर्सिंग अधिकारी (Nursing Officer) के पदों पर स्थाई निवासी होंगे नियुक्तः डा. धनसिंह रावत 1564 पदों के लिये अभिलेख सत्यापन के बाद वर्षवार होगी तैनाती देहरादून/मुख्यधारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नर्सिंग अधिकारियों के 1564 पदों […]
IMG 20230501 WA0059

यह भी पढ़े