अच्छी खबर: 25 मई से देहरादून-दिल्ली के बीच शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express), ट्रेन का किया गया ट्रायल
देहरादून/मुख्यधारा
एक दिन बाद उत्तराखंड और दिल्ली के बीच देश की सबसे हाईटेक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है। देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्री करीब साढ़े तीन घंटे में देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे।
25 मई से देहरादून से आनंद विहार के लिए वंदे भारत का संचालन शुरू होने जा रहा है, इसलिए मंगलवार को ट्रायल के लिए ट्रेन देहरादून पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल ट्रेन का शुभांरभ करेंगे, जबकि देहरादून रेलवे स्टेशन से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। इस ट्रेन के द्वारा वाया हरिद्वार देहरादून-नई दिल्ली का सफर अब तीन से साढ़े तीन घंटे में तय होगा। बहुप्रतीक्षित अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन की सुविधा का लाभ अब देहरादून-दिल्ली सफर करने वाले लोग भी ले सकेंगे।
वर्तमान में देहरादून से नई दिल्ली के बीच फिलहाल शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी, देहरादून-इंदौर, उज्जैनी, नंदा देवी एसी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें संचालित हो रही है। देहरादून से दिल्ली 314 किमी का सफर तय करने में इन ट्रेनों को करीब छह घंटे लगते हैं। लेकिन अब वंंदे भारत ट्रेन से आधे समय में दिल्ली पहुंच जाएंगे। ये ट्रेन देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। 25 मई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर रेल विभाग ने सभी तैयारी कर ली हैं। पिछले दिनों उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचे और देहरादून से लेकर डोईवाला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
इसी दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से वर्तमान में देहरादून रेलवे के मौजूदा हालातों पर चर्चा भी की। साथ ही ट्रेन के चलने की रूपरेखा, समय सीमा सहित अन्य शेड्यूल के बारे में चर्चा की। यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन बुधवार को छोड़कर चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7 बजे देहरादून से रवाना होगी और दोपहर 11.30 बजे दिल्ली स्थित आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से शाम साढ़े 5 बजे निकलेगी और रात 10 बजकर 20 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी।