कल्जीखाल ब्लॉक में प्रमुख बीना राणा ने कूड़ा वाहन (Garbage Vehicle) को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
कल्जीखाल/मुख्यधारा
विकास खण्ड मुख्यालय कल्जीखाल में स्वच्छता कार्यक्रम के अन्र्तगत प्रमुख बीना राणा ने विकास खण्ड मुख्यालय में आयोजित समारोह में कूडा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, यह कूडा वाहन रोड साइड के सभी गाॅवों एवं बाजारों से कूडा एकत्र कर डम्पिंग जोन तक ले जायेगा।
प्रमुख बीना राणा ने कहा कि स्वच्छ कल्जीखाल सुन्दर कल्जीखाल हम सब का एक ही नारा, स्वच्छ साफ सुथरा हो कल्जीखाल हमारा। स्वच्छता कार्यक्रम को जन जन तक पहुॅचाने के लिए हमारी राज्य सरकार एवं भारत सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा भी स्वच्छता के प्रति आम जनमानस को मीडिया, दूरदर्शन अखबारों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है आज प्रत्येक घर में शौचालय बन गये है। साथ ही प्रत्येक परिवार को सूखा कूडा एवं गीला कूडा रखने के लिए दो डस्टबीन भी दिये गये है हमारी सरकार द्वारा कूडा करने एवं रास्ते में गन्दगी फैलाने एवं फैंकने वालों को एक्ट में दण्डित करने का भी प्रावधान किया है।
विकासखण्ड को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तब्य है कि वे अपना घर गाॅव ग्राम पंचायत एवं विकास खण्ड को स्वच्छ रखने में सहयोग करें, तभी हमारा विकास खण्ड स्वच्छता में अग्रणीय रहेगा।
मेरा सभी अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील है कि आप ग्राम पंचायतों की बैठकों में भी इसका प्रचार-प्रसार करें तथा पाॅलिथीन का उपयोग बिल्कुल बन्द करें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जगमोहन सिह बिष्ट, सहा0वि0अ0(पं) जुल्फिकार हुसैन, सहा0स0क0अ0पूनम चमोली, सहा0ख0वि0अ0 सुरेश शाह, लेखाकार विमल कुमार, ग्रा0प0वि0अ0 अर्चना काला, अरविन्द बुटोला, जितेन्द्र बुटोला, ग्रा0वि0अ0 अनिल राणा, दुर्गा प्रसाद भटट, प्रधान संगठन अध्यक्ष रोशन शाह, प्रधान बडकोट नवीन कुमार, क्षे0प0स0 मनीष, क्षे0प0स0 विवेक नेगी, विकास खण्ड के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं कई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे।