दुखद: मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में तैनात गार्ड (Guard) ने गोली मारकर की आत्महत्या
देहरादून/मुख्यधारा
देहरादून मुख्यमंत्री आवास से आज बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मुख्यमंत्री के सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस खबर के बाद वहां हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम पुष्कर धामी की सुरक्षा में तैनात गार्ड प्रमोद रावत ने आज अपराहन करीब साढे तीन बजे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था। उसने अपनी सरकारी राइफल से स्वयं को गोली मार दी। तेज आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि गार्ड के घर में भागवत का आयोजन हो रहा था। जिसके लिए उसके द्वारा छुट्टी मांगी जा रही थी। छुटी न मिलने पर उसके द्वारा आज इस तरह का आत्मघाती कदम उठा लिया गया।
प्रमोद रावत वर्ष २००७ में पुलिस में भर्ती हुआ था और वह पीएसी की 40 वीं बटालियन में था। वह मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल का निवासी था।
एडीजी अभिनव कुमार के अनुसार मृतक पर एके-47 से गोली लगी है। अब यह घटना कैसी हुई, यह जांच का विषय है। उनका कहना है कि अवकाश16 जून से मांगी जा रही थी, ऐसे में इस घटना का छुट्टी को लेकर जोड़ा जाना उचित नहीं है।
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के अनुसार गार्ड की 16 जून से अवकाश मंजूर था। मामले की जांच की जा रही है।