दुखद: घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला (Guldar attacked), मौत
नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी
चिन्यालीसौड़ प्रखंड के भड़कोट गांव में शुक्रवार सुबह खेतों में घास काटने गई एक महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। गुलदार के हमले से महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम अभिषेक रुहेला ने जिला आपदा प्रबंधन को वन विभाग पुलिस व राजस्व टीम को गांव में भेजने के निर्देश दिए। उसके उपरांत जिलाधिकारी स्वंय भी घटना स्थल के लिए रवाना हुए।
जिलाधिकारी ने दुःखद घटना में परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में गुलदार का भय का माहौल है। इसलिए पर्याप्त गश्त के साथ तत्काल गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। तथा प्रभावित परिजनों को नियमानुसार मुआवजा राशि यथा शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की माँगानुसार प्रभावित परिवार के परिजनो को युवा कल्याण विभाग के माध्यम से सेवायोजित करने का भरोसा दिया।
इस दौरान एसडीएम मीनाक्षी पटवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।