दुखद हादसा: आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, तीन घायल, मातम पसरा
धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोग घायल, एक की हुई मौत
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
पुरोला विकासखण्ड के कंडियाल गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई के काम में लगे 4 युवक झुलस गये, जिनमें से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 3 लोगों का प्राथमिक उपचार कर दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया व एक सामान्य घायल युवक को प्राथमिक उपचार के उपरांत घर भेज दिया गया है।
विकासखण्ड के कंडियाल गांव मदनी तोक में धान की रोपाई के काम में लगे 4 लोगों पर आसमानी आफत ने कहर बरपाया। आसमान से बिजली कड़की व खेतों में काम कर रहे निखिल पुत्र खुशपाल सिंह 17 वर्ष, अशोक पुत्र खुशपाल 14 वर्ष, पूर्व सैनिक चंद्र सिंह ज्याड़ा पुत्र जयपाल सिंह 58 वर्ष व अभिषेक पुत्र धीरपाल सिंह 20 वर्ष आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गये।
ग्रामीणों ने चारों लोगों को अपने निजी वाहनों से पुरोला सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पहुचाया, जहां आकाशीय बिजली से घायल हुए 20 वर्षीय युवक अभिषेक पुत्र धीरपाल सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल 3 लोगों को प्राथमिक उपचार कर दो गम्भीर घायलों को हायर सेंटर देहरादून भेजा गया, व एक सामान्य घायल युवक प्राथमिक उपचार के बाद घर चला गया।
अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरसी आर्य ने बताया कि चारों घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल पंहुचाया, जिसमे परीक्षण उपरांत एक 20 वर्षीय युवक अभिषेक मृत पाया गया, जबकि दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद 108 द्वारा देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया व 14 वर्षीय युवक अशोक पुत्र खुशपाल सिंह को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया है।
वहीं मृत युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मौके पर उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पँहुचे विधायक दुर्गेश्वर लाल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना देते हुए परिजनों को सरकार की ओर से हर सम्भव मदद का भरोसा दिया व गम्भीर घायलों को देहरादून में उचित इलाज को लेकर आश्वस्त किया।
इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।