पीएम मोदी करेंगे रवाना: आज देश में पांच और नई वंदे भारत (vande bharat) होगी शुरू, इन तीन राज्यों को पहली बार मिलेगी हाईटेक ट्रेन, यह रहेगा रूट
मुख्यधारा डेस्क
आज देश में एक साथ पांच और नई हाईटेक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है। सबसे खास बात यह है कि तीन राज्यों बिहार, झारखंड और गोवा में पहली बार वंदे भारत दौड़ेगी। मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंद भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर और जबलपुर की ओर जाने वाली जिन दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें कुछ स्कूली बच्चे भी यात्रा करेंगे। स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का चयन वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा के लिए किया है। ये छात्र कविता, गायन व चित्रकला जैसी अलग-अलग विधा में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी इन बच्चों से संवाद कर सकते हैं।
बता दें कि अब तक देश में 18 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ रही है। आज एक साथ पांच वंदे भारत और मिलने पर अब इस हाईटेक ट्रेन की संख्या 23 हो जाएगी। ये भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर, मुंबई से गोवा, बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़ और पटना से रांची के रूट पर चलेंगी। वे भोपाल से चलने वाली ट्रेन को फिजिकली और बाकी ट्रेन को वर्चुअली रवाना करेंगे। मध्य प्रदेश में रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल और जबलपुर को एक दूसरे कनेक्ट करेगी। यह राज्य के कई टूरिस्ट प्लेस से गुजरेगी। इनमें भेड़ाघाट, पंचमढ़ी और सतपुड़ा शामिल हैं। वहीं, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन राज्य के मालवा और बुंदेलखंड के इलाकों को भोपाल से जुड़ेगी। इस दौरान ये ट्रेन महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो जैसे पर्यटन के अहम स्थानों से होकर गुजरेगी। बिहार और झारखंड के यात्रियों का भी इंतजार खत्म हो रहा है। इन दोनों राज्यों को संयुक्त रूप से पहली ट्रेन मिलने जा रही है।
अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन क परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा। पटना से रांची के बीच दूरी ये ट्रेन सिर्फ 6 घंटे में पूरी कर लेगी। यह ट्रेन पटना और रांची से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। बिहार और झारखंड की तरह गोवा को भी पहली ट्रेन मिलने जा रही है। मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगाव स्टेशन के बीच किया जाएगी। भारतीय रेलवे ने कर्नाटक को दूसरी वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिलने जा रही है। यहां चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहले से ही चलाई जा रही है। अब रेलवे धारवाड़-बेंगलुरु रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन करेगी। ये ट्रेन धारवाड़, हुब्बली और दावणगेरे को राजधानी बेंगलुरु से जोड़ने का काम करेगी। इन 5 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्किल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही पीएम लाभार्थियों को स्किल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे। शहडोल में इस सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ही पीएम मोदी रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन के अवसर पर रानी दुर्गावती को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।