Header banner

पृथ्वी को खूबसूरत और हरा-भरा रखने के लिए पौधारोपण (Plantation) जरूरी: अनिता ममगाई

admin
t 1 1

पृथ्वी को खूबसूरत और हरा-भरा रखने के लिए पौधारोपण (Plantation) जरूरी: अनिता ममगाई

रोटरी ऋषिकेश रॉयल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेयर ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

ऋषिकेश/मुख्यधारा

हरेला पर्व के उपलक्ष्य में रोटरी ऋषिकेश रॉयल द्वारा ट्राजिंट कैंप में पौधारोपण किया गया।

गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। लोग अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों को काट रहे है।

t 2

पर्यावरण हरा-भरा रहेगा, तभी जीवन भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरत और हरा-भरा बनाए रखने के लिए कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

यह भी पढें : Chamoli accident: चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर भावुक हुए सीएम धामी, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

कार्यक्रम में अपर आयुक्त(प्रशासन) नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने भी शिरकत करते हुए पौधारोपण किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि पौधारोपण करना ही पर्याप्त नही है। रौंपे गये पौधों का संरक्षण भी बेहद आवश्यक है।

इस दौरान क्लब अध्यक्ष विजय रावत,सचिव संदीप गोस्वामी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बिजल्वाण,संकेत गोयल, संजय सकलानी, केशव असुजा, लवित जैन, सौरभ शर्मा, कैलाश सेमवाल, सतीश पाथरी, जय सिंहराजीव अरोरा, राजेश डावर,हितेंद्र पंवार, संजय पंवार, संजय गोड, महवीर जैन, शशि गौनियाल, राजकुमार बत्रा, शैलेश बिष्ट आदि उपस्थित थे।

यह भी पढें : electrocution in chamoli: उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक हादसा, करंट फैलने से 15 लोगों की मौत, 7 घायल, सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, मृतक आश्रितों को मिलेंगे 5-5 लाख

Next Post

मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश में चमोली की दुखद घटना (Tragic incident of Chamoli) के घायलों का जाना हाल-चाल

मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश में चमोली की दुखद घटना (Tragic incident of Chamoli) के घायलों का जाना हाल-चाल चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के दिये निर्देश ऋषिकेश/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश जाकर जनपद चमोली की […]
r 1 3

यह भी पढ़े