गुड़गांव न्यूज: ग्राफिक एरा (Graphic Era) के विकास को पोलैंड में फैलोशिप
देहरादून/मुख्यधारा
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र विकास को पोलैंड की इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मोलीक्यूलर मैकेनिज्म और पोलिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने फैलोशिप के लिए चुन लिया है।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के फार्मेसी के छात्र विकास पोलैंड में रहकर अल्जाइमर रोग पर शोध कर रहे थे। ग्राफिक एरा प्रबंधन के सहयोग से पोलैण्ड में उनके लिए तमाम व्यवस्थायें कराई गई थीं।
यह भी पढें : उत्तराखंड का सेब (Apple) पहचान समझा जा सकता
विकास ने अल्जाइमर डिज़ीज़ रिसर्च प्रोजेक्ट एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रियांक पुरोहित के पर्यवेक्षण में पूरा किया जिसमें उन्हें आशाजनक परिणाम मिले।
विकास को पोलैंड में रहकर अपनी शोध जारी रखने के लिए यह फैलोशिप दी गई है।