Landslide in Gaurikund: गौरीकुंड में पहाड़ी से भूस्खलन होने से कई लोग लापता, रेस्क्यू टीमें सर्च अभियान में जुटी
जनपद रुद्रप्रयाग में आपदा की खबर सामने आ रही है, जहां गौरीकुंड में भूस्खलन (Landslide in Gaurikund) होने से 10 से 12 लोगों के लापता होने की सूचना है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग लापता हैं। मौके पर रेस्क्यू टीमें सर्च अभियान में जुटी हुई हैं।
गौरीकुंड के सेक्टर अधिकारी के अनुसार मलबे में कई लोग दबे होने (Landslide in Gaurikund) की आशंका है। वहीं SDRF से मिली सूचना के अनुसार करीब 8-10 लोग लापता हो गए हैं।
जिले में आज बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र
भारी बारिश के बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज 4 अगस्त को रुद्रप्रयाग जनपद के 12वीं तक की सभी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
(दीपेन्द्र सिंह नेगी) अपर जिला अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी (दै०आ०) रुद्रप्रयाग द्वारा जारी किया गया आदेश के अनुसार भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 04.08.2023 को प्रातः 6:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 04 अगस्त, 2023 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद रूद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा एवं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र अति तीव्र होने की संभावना व्यक्त की गयी है।
यह पढें : उद्यान माफिया के चंगुल में उत्तराखंड का चौबटिया गार्डन!
अतएव भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा जारी पुर्नवानुमान के क्रम में जनपद अन्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा एवं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र अति तीव्र होने की संभावना व्यक्त की गयी है संभावना के दृष्टिगत दिनांक 04 अगस्त, 2023 को जनपद में संचालित शासकीय / अशासकीय / निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते है।
अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के देखते हुए दिनांक 04 अगस्त, 2023 को जनपद रूद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय / अशासकीय / निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेंगे तथा प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका प्रवक्ता, सहायक अध्यापक, माध्यमिक, उच्च प्राथमिक / प्राथमिक, मिनिस्ट्रीयल, अनुसेवक एवं संविदा कर्मचारी समयानुसार अपने-अपने विद्यालय / कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।