महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित
अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा
अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 10 अगस्त 2023 को एन0 एस0 एस0 के तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रथम स्थान पर मेघा पुत्री विनोद लाल कक्षा बीए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर रोहित बैरवाण पुत्र जगदीश बैरवाण कक्षा बीए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से लक्की पुत्री दिनेश चंद्र और सिमरन पुत्री धनवीर कक्षा बीए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी आए।
निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन राजनीतिक विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका कनिका बड़वाल और एन0एस0एस0अधिकारी डॉ. तनुजा मौर्य ने किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एन0एस0एस0 अधिकारी डॉ अंजना फर्स्वाण द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय में एन0एस0एस0 स्वयंसेवी तथा अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।