लॉकडाउन : आस्था पथ पर घूमने पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा - Mukhyadhara

लॉकडाउन : आस्था पथ पर घूमने पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा

admin
FB IMG 1585916409241

टिहरी। लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इन पर हुई कार्यवाही

1. शुभम पुत्र वीरपाल निवासी शीशम झाड़ी

2. विशाल गुप्ता पुत्र सतीश गुप्ता निवासी SSB कैम्प कैलाश गेट 3. गोपाल पुत्र शैलेश आचार्य निवासी मायाकुंड ऋषिकेश

4. देवेंद्र पुत्र जयराम निवासी खारा स्रोत

5. शंकर पुत्र नर सिंह निवासी शीशम झाड़ी

6. श्रीनिवास पुत्र कृष्ण मूर्ति निवासी कर्नाटक

7. नर्सिमलो पुत्र रमुला निवासी कर्नाटक

8. संदीप पुत्र राजेन्द्र राव निवासी शीशम झड़ी

9. सिपाही कुमार पुत्र निक्की यादव निवासी शीशम झड़ी

10. सुदामा पुत्र काशी यादव निवासी शीशम झाड़ी

इन सभी लोगों के विरुद्ध 188 IPC व 51 B आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया है। ये सभी शासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के समय आस्था पथ पर घूमते पाए। प्रभारी निरीक्षक द्वारा चेतावनी दी गयी कि 7 से 1 के समय को टहलने की छूट मानने की गलतफहमी न रखें। इस दौरान बेवजह घूमने वालों पर पुलिस आगे भी कार्यवाही करती रहेगी। इसके लिए प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ रोज उक्त समय पर सादे वस्त्रों में निकल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : दीये, मोमबत्ती जलाने के लिए तैयार देश। लेकिन यूपीसीएल की इस अपील को जरूर पढ़ लें

Next Post

तीन साल तक दुष्कर्म करने के आरोप में जीजा और उसके पिता पर मुकदमा दर्ज

देहादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की युवती ने अपने रिश्ते के जीजा और जीजा के पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने गाजियाबाद के फ्लैट में तीन साल तक दुराचार का आरोप लगाया है। डालनवाला कोतवाली […]
rape

यह भी पढ़े