Header banner

अमरीकी कलाकार के साथ चला प्रीतम (Pritam) का जादू

admin
dun 1 2

अमरीकी कलाकार के साथ चला प्रीतम (Pritam) का जादू

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में पद्मश्री प्रीतम भरतवाण और अमेरिका के प्रो. स्टीफन फिओल ने ढोल-दमों की ताल पर खूब नचाया। दोनों विख्यात कलाकारों ने उत्तराखण्ड के वाद्य्य यंत्रों को बजाकर सबको उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने सुबह यह प्रस्तुति दी। उनके साथ यूनिवर्सिटी आफ इलिनोइस के प्रो. फिओल ने अन्य कलाकारों के साथ मिलकर समा बांध दिया। आज की इस प्रस्तुति की रचना प्रो. फिओल ने की थी। जिसमें देवी जागर, गोरिल जागर और अन्य जागर गढ़वाली में गा कर उन्होंने सबका मन मोह लिया।

यह भी पढें : रेड अलर्ट(red alert for heavy rain): यहां 14 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

कुलपति प्रो. संजय जसोला ने कहा कि अमरीकी कलाकार की जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के साथ यह शानदार प्रस्तुति किसी जादुई एहसास से कम नहीं है। साथ ही यह गढ़वाल की सांस्कृतिक विरासत का अमरिका तक चलने का भी प्रमाण है।

पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने इस शानदार आयोजन के लिए ग्राफिक एरा को साधुवाद दिया। टीम नंदाज का जागर और टीम देवस्थली का नृत्य भी बहुत पसंद किया गया।

समारोह में राज्य के सांस्कृतिक सचिव एच. सी. सेमवाल भी मौजूद रहे।

यह भी पढें : red alert for heavy rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश के कारण बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी

Next Post

अच्छी खबर: उत्तराखंड के शिक्षकों (teachers of uttarakhand) की ये वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, पढें ये खबर

अच्छी खबर: उत्तराखंड के शिक्षकों (teachers of uttarakhand) की ये वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, पढें ये खबर यात्रा अवकाश स्वीकृत शिक्षकों एवं कार्मिकों को अब पूर्व की भांति मिलेगा अवकाश का लाभ शिक्षक संगठनों ने जताया शिक्षा मंत्री डॉ. […]
d 1 13

यह भी पढ़े