Header banner

Weather alert: दिल्ली-एनसीआर में सुबह झमाझम बारिश से गर्मी से राहत, उत्तराखंड के छह जिलों में आज भारी बारिश की संभावना

admin
IMG 20230819 WA0003

Weather alert: दिल्ली-एनसीआर में सुबह झमाझम बारिश से गर्मी से राहत, उत्तराखंड के छह जिलों में आज भारी बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से मिली राहत, सड़कों पर हुआ जलभराव

मुख्यधारा डेस्क 

Weather alert: दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सुबह झमाझम बारिश के साथ शुरू हुई। बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के कई इलाकों में सुबह-सुबह की बारिश से ही कई इलाकों में पानी भर गया।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

वहीं उत्तराखंड के छह जिलों के कुछ इलाकों में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। खासकर कुमाऊं के नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश के आसार हैं।

IMG 20230819 WA0002

मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की चेतावनी है।

वहीं चमोली के मैठाणा व पागलनाला में बदरीनाथ राजमार्ग खतरनाक बना हुआ है। राज्य में 144 संपर्क मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हैं। 246 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, 21 अगस्त के बाद प्रदेशभर के लगभग सभी जिलों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

वहीं हिमाचल प्रदेश में स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 10 जिलों में 21 और 22 अगस्त को भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट’ जारी किया है।

मौसम विभाग ने बताया कि आगामी 48 घंटे के दौरान निचली और मध्य पहाड़ियों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के जारी रहने की संभावना है।

IMG 20230819 WA0001

1

Next Post

जानिए आज शनिवार 19 अगस्त को कैसा रहेगा आपका दिन। क्या संकेत दे रही है आपकी राशि (19 August 2023 Rashiphal)

जानिए आज शनिवार 19 अगस्त को कैसा रहेगा आपका दिन। क्या संकेत दे रही है आपकी राशि (19 August 2023 Rashiphal) दिनांक:- 19 अगस्त 2023 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन:- शनिवार युगाब्दः- 5125 विक्रम संवत- 2080 शक संवत -1945 […]
Rashiphal 1

यह भी पढ़े