Header banner

राहत: सूदूरवर्ती रतगांव (Ratgaon) में पैदल पुलिया बनने से आवाजाही हुई शुरू

admin
r 1 9

राहत: सूदूरवर्ती रतगांव (Ratgaon) में पैदल पुलिया बनने से आवाजाही हुई शुरू

  • प्रशासन द्वारा वैकल्पिक पुलिया तैयार करने पर ग्रामीणों ने जताया आभार
  • विगत 13 अगस्त को भारी बारिश से पुल बह जाने के कारण रतगांव का कट गया था संपर्क

चमोली/मुख्यधारा

थराली तहसील प्रशासन ने एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, लोनिवि एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से घटगाड गधेरे पर अस्थायी वैकल्पिक लकडी की पुलिया बनाकर रतगांव की पैदल आवाजाही सुचारू कर दी गई है। वैकल्पिक पुलिया बनने से रतगांव की करीब 1500 से अधिक आबादी अब खाद्य सामग्री और रोजमर्रा की चीजों के लिए पैदल आवाजाही कर सकेगी। वैकल्पिक पुलिया बनने से ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

r 2 5

यह भी पढें : Neeraj Chopra won the gold medal : नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने, वीडियो

थराली तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि विगत 13 अगस्त 2023 को भारी बारिश के चलते घाटगाड गधेरा उफान पर आने से यहां पर पुल बह गया था। जिससे रतगांव का संपर्क कट गया था। सभी के सहयोग से घटगाड गधेरे में लकडी से अस्थायी पुलिया बनाकर पैदल आवाजाही सुचारू कर दी गई है। इससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की खाद्य सामग्री लाने ले जाने की सहुलियत मिलेगी। आपदा में क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

वैकल्पिक पुलिया निर्माण के दौरान राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, राजस्व उपनिरीक्षक राजेश्वरी, लोनिवि के सहायक अभियंता बीरेंद्र सिंह बसेड़ा और डीडीआरएफ की टीम कमांडर हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम मौजूद थी।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: जनपद नैनीताल में रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी) से किसानों को आ रही समस्याओं से मुख्यमंत्री को कराया अवगत

Next Post

आदर्श ग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महापौर ने चलाया वोटर चेतना महाअभियान (voter awareness campaign)

आदर्श ग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महापौर ने चलाया वोटर चेतना महाअभियान (voter awareness campaign) चन्द्रयान की सफलता से मोदी सरकार पर देशवासियों सहित युवाओं का विश्वास हुआ ओर मजबूत: अनिता ममगाई ऋषिकेश/मुख्यधारा आर्दश ग्राम वार्ड संख्या पांच में […]
a 1 6

यह भी पढ़े