By-elections: एनडीए-इंडिया की पहली परीक्षा: यूपी-उत्तराखंड समेत 6 राज्यों में उपचुनाव आज, इन सात विधानसभा सीटों पर डाले जा रहे वोट
देहरादून/मुख्यधारा
देश में आज छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड और उत्तराखंड शामिल हैं, जहां 1-1 सीट पर चुनाव हो रहा है, जबकि त्रिपुरा की दो सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट के लिए चुनाव होंगे। इन चुनावों के नतीजे 8 सितंबर को आएंगे।
यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ ‘इंडिया’ अलायंस के लिए पहली चुनावी परीक्षा माना जा रहा है। घोसी और धनपुर सीट पर मौजूदा विधायकों के इस्तीफा देने की वजह से चुनाव हो रहे है। बाकी पांच सीटों पर मौजूदा विधायक का निधन होने के चलते चुनाव हो रहे हैं।
मऊ जिले की घोसी सीट इस बार बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है।
यह चुनाव बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच है, लेकिन यह एनडीए बनाम इंडिया का एक अघोषित लिटमस टेस्ट भी हो गया है।
सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव को INDIA गठबंधन के लिए एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इतने दलों के साथ आने और फिर INDIA गठबंधन बनने के बाद यह किसी भा राज्य में पहला चुनाव है। ऐसे में भाजपा की कोशिश है कि जीतकर अपना जलवा कायम रखे तो वहीं गठबंधन दलों के लिए यह चुनाव एक अग्निपरीक्षा साबित होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस उपचुनाव में भी कई सीटें ऐसी हैं, जहां कि गैर भाजपा पार्टियों ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है और किसी एक गैर भाजपा नेता को समर्थन दिया है।
सबसे दिलचस्प मुकाबला यूपी की घोसी सीट पर है जहां समाजवादी पार्टी छोड़कर आए दारा सिंह चौहान बीजेपी के उम्मीदवार हैं। वहीं एसपी के उम्मीदवार को कांग्रेस, आप और लेफ्ट ने समर्थन दिया है।
उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी के दिवंगत नेता चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास मैदान में है उनके खिलाफ कांग्रेस ने बसंत कुमार को उतारा है। इसके अलावा झारखंड, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और केरल में भी विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव चल रहा है।
वहीं, उत्तर बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस (TMC), बीजेपी और कांग्रेस सपोर्टेड सीपीआई (एम) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। यह सीट 2016 में टीएमसी ने जीती थी हालांकि, 2021 में बीजेपी ने यह सीट छीन ली थी।त्रिपुरा के सेपाहिजला जिले की धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा। यहां मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बढ़चढ़ कर पार्टी के अभियान में हिस्सा लिया था।
बॉक्सनगर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के तफज्जल हुसैन सीपीआई (एम) के मिजान हुसैन को टक्कर देंगे। मुस्लिम बहुल बॉक्सानगर अभी भी वामपंथी पार्टी का गढ़ माना जाता है।
वहीं, कभी कम्युनिस्टों का मजबूत गढ़ रहे धनपुर में बीजेपी की बिंदू देबनाथ और सीपीआई (एम) के कौशिक देबनाथ के बीच सीधी लड़ाई है।
झारखंड के डुमरी में इंडिया अलायंस प्रत्याशी बेबी देवी का सीधा मुकाबला एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी से है. चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने दावा किया है कि इस सीट पर विपक्षी दलों के गठबंधन की जीत होगी और इंडिया अलायंस डुमरी से ही अपनी जीत की यात्रा शुरू करेगा, जबकि एनडीए ने विश्वास जताया कि वह जेएमएम से सीट छीनने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सीट इस साल अप्रैल में पूर्व राज्य के शिक्षा मंत्री और जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी। महतो 2004 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। केरल में पुथुप्पल्ली उपचुनाव में कांग्रेस और वाम दल एक-दूसरे से भिड़ेंगे। राज्य में कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) विपक्ष ने पूर्व सीएम की मृत्यु के बाद सहानुभूति लहर का लाभ उठाने के लिए चांडी के बेटे चांडी ओमन को मैदान में उतारा है।