ICC World Cup: वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान से शुरू, ओपनर शुभमन गिल डेंगू की वजह से नहीं खेल सके
मुख्यधारा डेस्क
विश्व कप क्रिकेट कप में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस अफगानिस्तान की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली में वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इससे पहले 7 अक्टूबर को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत हुई थी। भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका मिला है। शुभमन गिल डेंगू की वजह से इस मैच में भी नहीं खेल सकेंगे। बीसीसीआई ने कहा, गिल टीम के साथ दिल्ली नहीं आए हैं। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में चेन्नई में ही हैं। ऐसे में भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे। भारत और अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है।
यह भी पढें : पर्वतारोहण (Mountaineering) है जीवट, जोखिम और रोमांच का पर्याय : रेखा आर्या
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी और चूंकि विराट कोहली की होमकमिंग है, तो एक खास निगाह उनकी पारी पर भी जरूर होगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ तीन वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें दो मैच भारत ने जीते और एक टाई रहा। टीम इंडिया ने अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। वहीं अब उसका अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।