गुजरात दौरा : दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे सीएम धामी (CM Dhami) ने साबरमती रिवर फ्रंट का भ्रमण कर लोगों से बात की
मुख्यधारा डेस्क
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। अहमदाबाद में सीएम धामी ने बुधवार सुबह साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने राज्य में विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए जहां उन्होंने निवेशकों से बातचीत की।
इस दौरान सीएम धामी से अहमदाबाद के लोगों ने खुलकर बात की। गुजरात दौरे को लेकर सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा- दो दिवसीय अहमदाबाद दौरे पर आज प्रातः काल साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण किया। सुनियोजित रुप से विकसित किया गया यह रिवर फ्रंट गुजरात के विभिन्न पर्यटन स्थलों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। देश-विदेश से इस रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लगभग 20 से अधिक पुरस्कार मिले हैं।
यह भी पढें : ज्योति (Jyoti) ने जलाई स्व-रोजगार की जोत! जड़ी-बूटी कृषिकरण से रोप दिए खेत
इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत कर गुजरात के विकास पर उनके विचार सुने और उन्हें उत्तराखण्ड आने के लिए आमंत्रित भी किया। साबरमती रिवर फ्रंट को बहुआयामी रूप से विकसित कर पर्यटन केंद्र बनाने का अभूतपूर्व कार्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री @narendramodi के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हुआ है। यह फ्रंट इकोलॉजी और इकॉनमी के अद्भुत समन्वय का प्रतीक है, आप सभी अपने गुजरात भ्रमण के दौरान यहाँ अवश्य पधारें।