Header banner

इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) को लेकर सजा देहरादून, चमकने लगी शहर की सड़कें

admin
d 1 3

इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) को लेकर सजा देहरादून, चमकने लगी शहर की सड़कें

देहरादून/मुख्यधारा

इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सबसे ज्यादा फायदा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को हुआ है। आयोजन से पहले एक पखवाड़े से अधिक समय से देहरादून को सजाया-संवारा जा रहा है। देहरादून की सड़क चमक रही हैं। पूरे शहर को सजाया गया है।

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर समिट स्थल एफआरआई तक मुख्य सड़कों का नवीनीकरण किया गया है और क्षतिग्रस्त डिवाइडरों और फुटपाथ की मरम्मत की गई है। इसके साथ देहरादून के सभी मुख्य मार्गों की सड़कों का सौंदर्यीकरण किया गया है।

देहरादून की सड़कों ने नया लुक ले लिया है। सड़कों की दोनों ओर दीवारों पर खूबसूरत खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है । 8 और 9 दिसंबर को दो दिवसीय आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियां आज पूरी कर ली जाएंगी।

यह भी पढें : डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड एनर्जी कॉन्क्लेव (Uttarakhand Energy Conclave) में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुए 40 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू

पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई तैयारियां की जा रही हैं। इस समिट में टाटा ग्रुप, अंबानी, अडानी के साथ-साथ लंदन, दुबई और अन्य कई देशों के निवेशक आएंगे।

देहरादून के एफआरआई में आयोजित इस समिट को सफल बनाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार काम कर रहे हैं। 8 और 9 दिसंबर को वन अनुसंधान संस्थान में सामान्य दिनों की तरह पर्यटकों को इंट्री नहीं मिलेगी।

एफआरआई में दोनों दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक केवल समिट के प्रतिभागियों को प्रवेश मिलेगा। यहां काम करने वाले लोगों को प्रवेश के लिए पहचान पत्र जारी किया गया है। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के रूट परिवर्तित किए हैं। इसके लिए डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। आयोजन स्थान एफआरआई से लगे जीएमएस रोड, चकराता रोड और कैंट रोड का प्रयोग न करने की अपील की गई है।

देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। सम्मेलन में अडानी, अंबानी, बिड़ला समेत देश के टॉप-50 उद्योगपति हिस्सा लेंगे, जिनके लिए अल्ट्रालग्जरी कारों का इंतजाम किया गया है। उद्योगपतियों की श्रेष्ठता के आधार पर तीन श्रेणियां बनाई गई हैं।

यह भी पढें : देवभूमि उत्तराखंड के शिल्प (crafts) को देश-दुनिया में मिलेगी पहचान

श्रेणी के आधार पर ही इन्हें लग्जरी कारें मुहैया कराई जाएंगी। डायमंड श्रेणी के उद्योगपतियों के लिए मर्सडीज एस-क्लास, ऑडी ए-8 से लेकर बीएमडब्ल्यू-7 सीरीज कारों का इंतजाम किया गया है।

वहीं, प्लेटिनम-1 श्रेणी के उद्योगपतियों के लिए मर्सडीज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू-5 सीरीज और ऑडी ए-6 गाड़ियां बुक की गई हैं। पहले दिन उद्योग और ऑटो फार्मा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रियल एस्टेट सेक्टर पर आधारित चार सत्र होंगे। इन सत्रों में केंद्रीय मंत्री और देश और दुनिया के कई प्रमुख उद्यमी शामिल होंगे। कई देशों के राजदूत भी इन सत्रों में अपनी बात रखेंगे।

सम्मेलन के दूसरे कुल आठ सत्र होंगे। इनमें पर्यटन व नागरिक उड्डयन, अवस्थापना, फॉरेस्ट और एलाइड सेक्टर, पार्टनर कंट्री, इंडस्ट्री और स्टार्ट अप, आयुष और वेलनेस, बागवानी और पुष्प उत्पादन, पार्टनर कंट्री सत्र होंगे।

यह भी पढें : मोदी सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आठ व नौ दिसंबर को होने वाला वैश्विक निवेशक सम्मेलन डेस्टिनेशन उत्तराखंड की थीम पर आधारित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। हम तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू कर चुके हैं। इन निवेश को जमीन पर उतारने के प्रयास शुरू हो चुके हैं।

Next Post

ब्रेकिंग: डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Destination Uttarakhand Global Investors Summit) की तैयारियों का मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लिया जायजा

ब्रेकिंग: डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Destination Uttarakhand Global Investors Summit) की तैयारियों का मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लिया जायजा देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 08और 09 दिसंबर को एफआरआई में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट […]
b1

यह भी पढ़े