सीबीआई के बजाय एसआईटी से जांच कराने को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगाने वाले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उन पर वर्ष 2016 में विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था और तब उनका कथित रूप से एक स्टिंग भी सामने आया था।
इस प्रकरण में सीबीआई ने अपनी जांच पूरी करके उत्तराखंड हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी है। 20 सितंबर को इस मामले की सुनवाई होगी।
बहरहाल हाईकोर्ट में 20 सितंबर को होने वाली सुनवाई में हरीश रावत को राहत मिल पाती है या फिर उनकी और मुश्किलें बढ़ेंगी, यह देखने वाली बात होगी।