फिर कोविड की दस्तक: देश में एक बार फिर कोरोना (corona) का नया सब वैरिएंट JN.1 से बढ़ी दहशत, केरल में चार लोगों की हुई मौत
मुख्यधारा डेस्क
कोरोना वायरस का एक और नया वैरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है। कोविड-19 के एक सबवैरिएंट जेएन.1 का पहला मामला केरल में सामने आया है। जिसके चलते एक दिन में चार लोगों की मौत हो गई।
वहीं यूपी में कोविड पॉजिटिव शख्स की जान चली गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में रविवार को 335 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई। सब वैरिएंट जेएन.1 को लेकर कर्नाटक सरकार ने अलर्ट जारी किया है।
वहीं केरल में स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है। हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। केरल में कोविड के नए वैरिएंट का केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इमरजेंसी बैठक की है। इसमें अधिकारियों को मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ तैयार रहने और स्टोर करने का निर्देश दिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई कमी न हो। साथ ही बैठक में तय हुआ है कि केरल से लगी सीमा बंद नहीं की जाएगी।
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल के मुताबिक, यह मामला 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सामने आया था। जब 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे और हालांकि बाद में वह कोविड-19 से ठीक हो गई।
यह भी पढें : पीओके हमारा अभिन्न अंग है, हम उसे लेकर रहेंगे : महाराज (Maharaj)
कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 दुनिया के तमाम देशों में तेजी से पैर पसार रहा है। सिंगापुर में तो इस वैरिएंट के चलते लोगों को दोबारा मास्क लगाने को कह दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगापुर में हफ्ते भर के अंदर कोरोना संक्रमण के मामले 75 प्रतिशत बढ़ गए।
संक्रमण के इन मामलों में अधिकतर मामले जेएन.1 वैरिएंट के हैं जो बीए.2.86 का सबलीनिएज (उपवंश) है।