Health: डेंगू (Dengue) रोग पर रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड ने कसी कमर, स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को दिए कड़े निर्देश - Mukhyadhara

Health: डेंगू (Dengue) रोग पर रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड ने कसी कमर, स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

admin
dan

Health: डेंगू (Dengue) रोग पर रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड ने कसी कमर, स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

देहरादून/मुख्यधारा

डेंगू रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड ने अभी सी कमर कस ली है इसी क्रम में स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर दिशा निर्देश जारी किए हैं कि डेंगू से बचाव व रोकथाम को लेकर अभी से पर्याप्त इंतजाम कर ले इसको लेकर किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाए।

सचिव स्वास्थ्य डॉ राजेश कुमार ने जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि जैसा कि आप विदित है कि वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही डेंगू रोग के प्रसारण की संभावना बढ़ जाती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू रोगियों के समुचित उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालयो से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक उपचार प्रबंधन की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढें : अच्छी खबर: सहकारिता विभाग (Cooperation Department) ने सभी जनपदों के एआर कोऑपरेटिव को दिया प्रशिक्षण

जुलाई माह के प्रारंभ से चिकित्सालयों में डेंगू रोग के लक्षण से संबंधित रोगी उपचार हेतु आने लगते हैं। कतिपय माध्यमों से यह संज्ञान में आ रहा है की डेंगू रोग जैसे लक्षणों के साथ कुछ रोगी चिकित्सालयों में आ रहे हैं, हालांकि वर्तमान तक किसी भी रोगी में डेंगू रोग की पुष्टि की सूचना किसी भी जनपद से प्राप्त नहीं है।

इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आप अपने स्तर से अपर जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारियों को संबंधित चिकित्सालयों में डेंगू रोग की स्पष्ट स्थिति तथा चिकित्सकीय व्यस्थाओं के अनुश्रवण तथा समीक्षा, भौतिक रूप से भ्रमण कर शीघ्र अति शीघ्र किए जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि डेंगू रोग के चिकित्सकीय प्रबंधन में किसी प्रकार की कमी न रहे, व चिकित्सालय प्रशासन को डेंगू उपचार प्रबंधन तंत्र को सुदृढ़ करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला (IAS transfer in Uttarakhand)

स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने कहा कि हम भली भांति परिचित हैं डेंगू रोग महामारी का रूप लेने की प्रबल संभावना रखता है। इस को ध्यान में रखते हुए मेरा सभी जिलाधिकारियों से आग्रह है कि आप अपने स्तर से जनपद स्तरीय अधिकारियों की व चिकित्सालय प्रशासन की नियमित समीक्षा करें। व यह भी सुनिश्चित करें कि डेंगू रोग से बचाव व नियंत्रण की गतिविधियां अनिवार्य रूप से जनपद में गतिमान रहे। आप सभी के सम्मिलित प्रयास से विगत 3 वर्षों से राज्य में डेंगू रोग को पूर्णतया नियंत्रण में रखा गया है व इस वर्ष भी हम आशान्वित हैं कि डेंगू रोग का नियंत्रण आपकी प्राथमिकता रहेगा।

यह भी पढें : दुखद खबर: चंपावत में घास लेने गई भोजन माता को तेंदुए (Leopard) ने मौत के घाट उतारा, दो महिलाओं ने भागकर बचाई जान, खौफजदा हैं ग्रामीण

Next Post

ब्रेकिंग: रुद्रप्रयाग के 27वें DM के रूप में डाॅ. सौरभ गहरवार (Dr. Saurabh Gaharwar) ने किया कार्यभार ग्रहण

ब्रेकिंग: रुद्रप्रयाग के 27वें DM के रूप में डाॅ. सौरभ गहरवार (Dr. Saurabh Gaharwar) ने किया कार्यभार ग्रहण रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा नव आगंतुक जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने जनपद रुद्रप्रयाग के 27वें जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर […]
rpg 1

यह भी पढ़े