देश विदेश में लाखों-करोड़ों लोगों को योग से निरोग बनाने का दावा करने वाले बाबा रामदेव के शिष्य आचार्य बालकृष्ण को हृदयाघात आने से एम्स में भर्ती कराया गया है।
इस खबर के प्रकाशित होने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि और उसके उत्पादों पर आंख बंद कर विश्वास करने वाले लोगों को भी तगड़ा झटका लगा है। लोगों का कहना है कि रोजाना सैकड़ों लोगों का इलाज तो स्वयं पतंजलि और उसके उत्पादों से होता है, लेकिन जिस योग से निरोग होने की बात पतंजलि द्वारा की जाती है, उसके स्वामी बालकृष्ण को आखिर हार्टअटैक कैसे और क्यों आ गया? क्या पतंजलि के उत्पाद इस काबिल नहीं थे कि वह आचार्य का उपचार कराने में समर्थ हो सकते।
बहरहाल दोपहर को आचार्य बालकृष्ण को हर्ट अटैक के बाद उन्हें हरिद्वार की भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उनकी हालत को देखते हुए ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों की टीम उनका सघन परीक्षण कर रही है। मौके पर बाबा रामदेव भी मौजूद बताए जा रहे हैं।