रुद्रप्रयाग। अपनी शांत वादियों के लिए पहचाने जाने वाले पहाड़ों में भी अब क्राइम धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है। जनपद के अगस्त्यमुनि के जगोठ गांव से एक बुरी खबर आ रही है। जहां पति ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर उसके बाद स्वयं भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के अंतर्गत विकासखंड अगस्त्यमुनि के जगोठ गांव में एक दु:खद घटना घटी है। यहां एक दंपत्ति की दो साल पहले शादी हुई थी। पिछले कुछ दिनों से पति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। बताया गया कि गत दिवस जगोठ गांव के 33 वर्षीय बलदेव की पत्नी ज्योति के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। इस पर पति गुस्सा हो गया और वह अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने अपने आप भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब बलदेव की मां घर पहुंची और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया तो आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। साथ ही पुलिस को भी बुला लिया गया।
अगस्त्यमुनि पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के अंदर देखा तो पाया कि ज्योति खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी हुई थी, जबकि बलदेव फांसी पर लटक रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मौके पर देखकर प्रतीत हुआ कि ज्योति के पति ने ही उसे मारा और फिर स्वयं भी फांसी लगा ली। बहरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस घटना के बाद से गांव वाले सहमे हुए हैं।
यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में corona आज दोहरा शतक तक पहुंचा। इस जिले में फटा कोरोना बम
यह भी पढें : बैंक से 32 लाख की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार। 2019 में जमानत पर छूटा था