मोरी(Mori) : गमरी-मैजणी-भूटाणू मोटरमार्ग के डामरीकरण न होने से ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - Mukhyadhara

मोरी(Mori) : गमरी-मैजणी-भूटाणू मोटरमार्ग के डामरीकरण न होने से ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

admin
mori

मोरी(Mori) : गमरी-मैजणी-भूटाणू मोटरमार्ग के डामरीकरण न होने से ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

नीरज उत्तराखण्डी/पुरोला

जनपद उत्तरकाशी के विकास खण्ड मोरी के अंतर्गत कारगिल शहीद दिनेश गमरी-मैजणी-भूटाणू मोटर मार्ग को बनें 15 वर्षों से अधिक का समय बीतने के बाद आज तक मोटर मार्ग का न तो डामरीकरण हो पाया और न ही मोटर मार्ग आज तक आर0टी0ओ0 से पास हो पाई ।
सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह चौहान कहते है कि इस संबंध में समस्त क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार लिखित एवं मौखिक रूप में मोटर मार्ग की स्थिति से शासन व प्रशासन को अवगत करवाया गया किन्तु आजतक मोटर मार्ग की स्थिति सुधार हेतु कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई।

यह भी पढ़े : Himachal : पहाड़ी राज्य ने कांग्रेस (Congress) को दी संजीवनी, 4 साल बाद पार्टी ने किसी राज्य में चखा जीत का स्वाद

उन्होंने बताया कि 26 जून 2020 को मुख्यमंत्री द्वारा संयुक्त सचिव को मोटर मार्ग डामरीकरण के आदेश दिए गए थे किन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई । मार्ग के संबंध में 20 अप्रैल 2021को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर लिखित रूप में मोटर मार्ग को डामरीकरण करवाने एवं आर0टी0ओ0 (RTO) पास करवाने का आग्रह किया गया किन्तु आश्वाशन के अलावा कुछ भी कार्यवाही नही हो पाई जिससे मजबूर होकर क्षेत्रवासियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

इसके उपरांत उनके द्वारा 18 मई को साथ तहसीलदार मोरी, लोक निर्माण विभाग(PWD) एवं प्रधानमंत्री ग्राम विकास सडक योजना (PMGSY) के अधिकारियों द्वारा मोटर मार्ग का निरिक्षण कर क्षेत्रवासियों से मोटर मार्ग की स्थिति सुधारने हेतु चर्चा की गई किन्तु आजतक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई ।
इस सम्बंध में उनके द्वारा पुनः 7 दिसम्वर 2022 को मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विधायक एवं अधिशासी अभियंता लो0 नि0 वि0 पुरोला को लिखित रूप में अवगत करवाया एवं मोटर मार्ग डामरीकरण एवं आर0टी0ओ0(RTO) पास करवाने का आग्रह किया गया ।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि शासन व प्रशासन द्वारा जल्द उचित कार्यवाही नहीं कि गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Next Post

विशेष : उत्तराखंड में किस तरह से बन सकती हैं उद्यान विकास की अपार संभावनाएं, जानने के लिए पढें उद्यान विशेषज्ञ डा० राजेंद्र कुकसाल (Dr. Rajendra Kuksal) के अनुभव

विशेष : उत्तराखंड में किस तरह से बन सकती हैं उद्यान विकास की अपार संभावनाएं, जानने के लिए पढें उद्यान विशेषज्ञ डा० राजेंद्र कुकसाल (Dr. Rajendra Kuksal) के अनुभव डा० राजेंद्र कुकसाल जब हम उद्यान विकास की बात करते हैं […]
apple

यह भी पढ़े