Header banner

SGRRU : एसजीआरआरयू में योग विद्यार्थियों के लिए यूजीसी नैट की निःशुल्क कोचिंग

admin
IMG 20240405 WA0029

एसजीआरआरयू (SGRRU) में योग विद्यार्थियों के लिए यूजीसी नैट की निःशुल्क कोचिंग

देहरादून/मुख्यधारा

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (SGRRU) के स्कूल आफ योगिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी विभाग ने योग छात्र-छात्राओं के लिए योग विषय में यूजीसी नैट कोचिंग शुरू कर दी है।

योग विषय में यूजीसी की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ योग शिक्षकों के निर्देशन में निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।

विश्वविद्यालय के योग विषय में पीजी करने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग का लाभ मिलेगा। यह जानकारी श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल आफ योगिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी विभाग के डीन डाॅ कंचन जोशी ने दी।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में यूजीसी नैट कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी ने किया। कोचिंग कक्षा में 150 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हो चुके हैं।

कार्यक्रम के दौरान एसजीआरआर योग विभाग की पूर्व छात्राओं स्वाति कुंवर व काजल देवरानी को योग विषय में जे.आर.एफ. क्वालीफाई करने पर योग विभाग की ओर से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो. कुमुद सकलानी, विभागाध्यक्ष डाॅ. सुरेन्द्र प्रसाद रयाल, डाॅ. अनिल थपलियाल, डाॅ. बिजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Next Post

पहाड़ों के लिए कचरा (Garbage) ना बन जाए खतरा,अपनी जीवन शैली में लाना होगा बदलाव

पहाड़ों के लिए कचरा (Garbage) ना बन जाए खतरा,अपनी जीवन शैली में लाना होगा बदलाव डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमेशा स्वच्छता पर ज़ोर देते रहे। बापू का एक ही सपना था कि ‘स्वच्छ हो भारत अपना।’ वर्तमान […]
k 1 1

यह भी पढ़े