एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) ने थानों क्षेत्र में लगाया नेत्रदान जनजागरुकता एवं नेत्र परीक्षण शिविर - Mukhyadhara

एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) ने थानों क्षेत्र में लगाया नेत्रदान जनजागरुकता एवं नेत्र परीक्षण शिविर

admin
r1 1

एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) ने थानों क्षेत्र में लगाया नेत्रदान जनजागरुकता एवं नेत्र परीक्षण शिविर

ऋषिकेश/मुख्यधारा

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की ओर से थानों, देहरादून क्षेत्र में नेत्रदान जनजागरुकता एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 92 लोगों के आंखों की जांच की, साथ ही उन्हें दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में 44 लोगों ने नेत्रदान की शपथ ली।

r 2 5

एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में संस्थान के नेत्र रोग विभाग व सामुदायिक और परिवार चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र परीक्षण एवं नेत्रदान जनजागरुकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के चिकित्सकों ने मरीजों की आंखों की सघन जांच की व जरुरतमंद लोगों को दवा के साथ ही चश्मे के नंबर उपलब्ध कराए।

यह भी पढें : उपलब्धि: जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रमुख दम्पति को मिला राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरुस्कार 2023

शिविर के आयोजन में नेत्र विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल, एसोसिएट प्रोफेसर नीती गुप्ता, सामुदायिक और परिवार चिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वर्तिका सक्सेना, डाक्टर अजीत भदौरिया का विशेष सहयोग रहा।

शिविर में डॉक्टर शाश्वत शेखर , डॉ. श्रेया वर्मा, ऑप्ट्रोमेट्रिश अंजलि अग्रवाल , ज्योति यादव ने मरीजों लोगों की नेत्र जांच की।

r 3 4

शिविर में प्रतिभाग करने वाले संस्थान के चिकित्सकों ने बताया कि परीक्षण के दौरान 10 रोगियों में मोतियाबिंद, 4 रोगियों में काला मोतिया रोग, जबकि कई अन्य बच्चों और वृद्धजनों में अपवर्तक त्रुटि का पता चला है। जिन्हें चश्में का नंबर दिया गया l चिकित्सकों ने आंखों की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को समय पर उपयुक्त उपचार लेने की सलाह दी।

यह भी पढें : केदारनाथ धाम में हादसा (Accident in Kedarnath Dham) वित्त नियंत्रक Amit Saini की दर्दनाक मौत पर सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय की मार्मिक श्रद्धांजलि आप भी पढ़ें

संस्थान की डीन प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक व नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मित्तल की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में एम्स आई बैंक के प्रबंधक नर्सिंग अधिकारी महिपाल चौहान, काउंसलर संदीप गुसाईं ने लोगों को व्याख्यान के माध्यम से नेत्रदान के लिए जागरुक किया व उन्हें नेत्रदान महादान को लेकर प्रेरित किया।

इस दौरान उन्होंने 44 लोगों को नेत्रदान की शपथ दिलाई।

यह भी पढें : Kedarnath dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, बाबा के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर

Next Post

सावधान! अवैध इमारत को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए मंत्री अग्रवाल (Aggarwal) ने दिए एमडीडीए को कड़े निर्देश

सावधान! अवैध इमारत को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए मंत्री अग्रवाल (Aggarwal) ने दिए एमडीडीए को कड़े निर्देश देहरादून/मुख्यधारा शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के कार्यों के […]
ddddd

यह भी पढ़े