T-20 world cup: टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का एलान, रोहित शर्मा को मिली कमान, हार्दिक उपकप्तान, ऋषभ पंत सिलेक्ट
मुख्य मुख्यधारा
आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान मंगलवार, 30 अप्रैल को खेल से जुड़ी सबसे बड़ी खबर जून के पहले सप्ताह में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर रही। अजीत अगरकर की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वरिष्ठ चयन समिति ने इसे लेकर बैठक की।
बैठक में टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम में हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम की उपकप्तानी करेंगे। वहीं टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी गई है।
टीम में केएल राहुल को मौका नहीं मिला है। शुभमन गिल, रिंंकू सिंह को रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है। शिवम दुबे और संजू सैमसन को जगह मिली है।
यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में पर्यावरण संरक्षण चिंता का विषय
इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जगह मिली।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट में तीसरा वर्ल्ड कप खेलेगी। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में वह भारत के कप्तान थे। टीम ने फाइनल से पहले शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम ने 10 में 10 मैच जीते थे। हालांकि, फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने खुद बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि उन पर फिर भरोसा जताया गया है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुद उनके कप्तान होने की पुष्टि की थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024, 2 जून से खेला जाना है। भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होगा। भारत-पाकिस्तान मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : महंगाई से त्रस्त उपभोक्ताओं को भाजपा सरकार देने लगी झटका : महर्षि