निर्माण कार्यों (construction works) को लेकर मेयर ने पार्षदों की ली समीक्षा बैठक - Mukhyadhara

निर्माण कार्यों (construction works) को लेकर मेयर ने पार्षदों की ली समीक्षा बैठक

admin
a 1

निर्माण कार्यों (construction works) को लेकर मेयर ने पार्षदों की ली समीक्षा बैठक

  • विकास कार्यों के लिए सभी पार्षदों के लिए महापौर ने की बीस-बीस लाख की घोषणा
  • श्री गंगा सभा के कार्यों के अवलोकन के लिए निगम करेगा निगरानी समिति गठित

ऋषिकेश/मुख्यधारा

नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने सभी पार्षदों द्वारा कराए गये निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निगम के तमाम चालीस वार्डो के पार्षदों को अपने अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए बीस बीस लाख रूपये देने की घोषणा की।

a 2

नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार में निगम पार्षदों की समीक्षा बैठक में पार्षदों द्वारा आपने अपने वार्डो में किए गये नाली,खंडजें एवं सड़क निर्माण की जानकारी दी गई।पथ प्रकाश व्यवस्था में सुधार की भी पार्षदों ने जानकारी दी।

यह भी पढें : अच्छी खबर: सहकारिता विभाग (Cooperation Department) ने सभी जनपदों के एआर कोऑपरेटिव को दिया प्रशिक्षण

इस दौरान अधिकांश पार्षदों ने श्री गंगा सभा द्वारा की जा रही गंगा आरती के आय व्यय एवं सफाई व अन्य कार्यों के लिए निंंयत्रण समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। पार्षदों को सम्बंधित करते हुए महापौर ने कहा कि विकास एक सततं प्रक्रिया है। शेष बचे कार्यकल में अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण कराना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नगर पालिका से निगम में अपडेट होने के बाद सीमित संसाधनों में इन करीब साढ़े चार वर्षों में उपलब्धियों के नाम अनेकों योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था हो या चौक चौराहे सबका कायाकल्प किया गया। महापुरुषों की स्मृति में बेहद खूबसूरत चौरहों का निर्माण हुआ। सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए हर मुमकिन कोशिश की गई, जिसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिले। स्वच्छ भारत अभियान के तहत अनेकों हाईटेक शौचालयों का निमार्ण कराकर जनता को राहत पहुंचाई गई। अब तमाम वार्डो में जाकर समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला (IAS transfer in Uttarakhand)

इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, लेखाधिकारी यतिन शाह, सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल,मनीष शर्मा, विपिन पंत, विजय बडोनी, मनीष मनवाल, अनीता रैना, शिव कुमार गोतम, गुरविंदर सिंह, प्रियंका यादव, सोनू प्रभाकर, जयेश राणा, विजेंदर मोगा, चेतन चौहान, राधा रमोला, भगवान पंवार, देवेंद्र प्रजापति, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, जगत नेगी, अजीत गोल्डी, लव कांबोज, रूपा देवी, राकेश सिंह मिया, रीना शर्मा, उमा राणा, पुष्पा मिस्रा, शकुंतला शर्मा, लक्ष्मी शर्मा आदि मोजूद रहे।

यह भी पढें : दुखद खबर: चंपावत में घास लेने गई भोजन माता को तेंदुए (Leopard) ने मौत के घाट उतारा, दो महिलाओं ने भागकर बचाई जान, खौफजदा हैं ग्रामीण

Next Post

लेखक, शिक्षक (सेनि.) व संस्कृति के संरक्षक चंद्रभूषण बिजल्वाण की माता के आकस्मिक निधन (Mother's sudden death) से क्षेत्र में शोक की लहर

लेखक, शिक्षक (सेनि.) व संस्कृति के संरक्षक चंद्रभूषण बिजल्वाण की माता के आकस्मिक निधन (Mother’s sudden death) से क्षेत्र में शोक की लहर नीरज उत्तराखंडी/पुरोला, उत्तरकाशी  लेखक, शिक्षक (सेवानिवृत ) एवं संस्कृति के संरक्षक चंद्रभूषण बिजल्वाण की माता का आकस्मिक […]
purola 1

यह भी पढ़े