Header banner

पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार दाखिल किया नामांकन, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री समेत एनडीए दल के नेता रहे मौजूद

admin
m 1 2

पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार दाखिल किया नामांकन, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री समेत एनडीए दल के नेता रहे मौजूद

मुख्यधारा डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से आज लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया। वाराणसी में सातवें चरण 1 जून को वोटिंग होगी। अपना पर्चा दाखिल करने के लिए पीएम मोदी एक दिन पहले काशी पहुंच गए थे। सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में करीब 4 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया था।

मंगलवार को नामांकन से पहले पीएम ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजा की। उन्होंने काल भैरव मंदिर में आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी के नामांकन में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस

पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा, संजय सोनकर पीएम मोदी के प्रस्तावक के रूप में शामिल हुए। पीएम के नामांकन कार्यक्रम में कलक्ट्रेट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, असम के सीएम हेमंता विश्व सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान के भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, हरियाणा के नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, हरदीप पुरी, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, यूपी में एनडीए के घटक लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के संजय निषाद, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, पशुपति पारस, जयंत चौधरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम किया जारी, 87.98% परीक्षार्थी पास हुए, तिरुवनंतपुरम रहा टॉपर

पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने पहुंचे रालोद चीफ जयंत चौधरी ने कहा, वाराणसी के वोटरों के लिए विशेष पल है। हम सब लोगों के लिए खास पल है कि हम पीएम मोदी के नामांकन में शामिल हुए हैं। उन्हें बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। लोगों के आशीर्वाद से हम 400 पार करने जा रहे हैं।

पहली बार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे। भाजपा को अपार बहुमत मिलने के बाद वे देश के प्रधानमंत्री बने। इसके साथ ही वाराणसी देश का प्रधान चुनने वाली सीट के रूप में जाना जाने लगा। 2019 में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से ही उम्मीदवारी पेश की और जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी ने मंगलवार को तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें : भाजपा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार : हिन्दू धर्म की आड़ में लोगों की भावनाएं भड़का कर चुनावी लाभ लेना चाहती है भाजपा : करन माहरा

 

Next Post

बाबा केदार के दर्शन को पहुंचे मंत्री सतपाल महाराज

बाबा केदार के दर्शन को पहुंचे मंत्री सतपाल महाराज केदारनाथ/मुख्यधारा पर्यटन- धर्मस्व सिंचाई- लोकनिर्माण मंत्री सतपाल तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत महाराज ने आज पूर्वाह्न भगवान केदारनाथ के दर्शन किये तथा प्रदेश एवं देश के सुख समृद्धि की कामना […]
k 1 2

यह भी पढ़े