Header banner

मलिन बस्तियों को उजाड़ने की रची जा रही साजिश : सूर्यकान्त धस्माना

admin
m 1 6

मलिन बस्तियों को उजाड़ने की रची जा रही साजिश : सूर्यकान्त धस्माना

  • मलिन बस्तियों के मालिकाना हक की लड़ाई लड़ेगा उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद
  • 22 मई को कांग्रेस मुख्यालय से निकलेगा नगर निगम कूच

देहरादून/मुख्यधारा

मलिन बस्तियों का तीन दशक पुराना संगठन उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद एक बार फिर मलिन बस्तियों के निवासियों को मालिकाना हक दिए जाने व नगर निगम प्रशासन व सरकार द्वारा मलिन बस्तियों को हटाने के आदेशों के खिलाफ मुखर होकर आगे आ गया है।

आज सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में परिषद के आह्वान पर आयोजित सभा में परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने ऐलान किया कि हमेशा की तरह उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद मलिन बस्तियों को उजाडऩे के खिलाफ व मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर संघर्ष करेगा। उन्होंने सभा में उपस्थित विभिन्न बस्तियों से आए प्रतिनिधियों की सहमति से आगामी 22 मई बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय से नगर निगम कूच करने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें : प्लास्टिक फ्री श्री केदारनाथ की दिशा में बढ़े कदम, दो प्लास्टिक वेंडिंग मशीन यात्रा मार्ग पर की गई स्थापित

धस्माना ने कहा कि जब-जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी उनका सबसे पहले निशाना गरीबों के आशियाने और मलिन बस्तियों होती हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने मलिन बस्तियां को हटाने के तुगलकी आदेश जारी किए थे, जिसके खिलाफ उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद ने सबसे पहले आवाज उठाई व तत्पश्चात कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया, जिसके कारण प्रदेश सरकार को अध्यादेश लाना पड़ा और आज तक वो तलवार मलिन बस्तियों के ऊपर लटक रही है।

धस्माना ने कहा कि इसका एकमात्र उपाय कांग्रेस सरकार द्वारा मालिकाना हक की जो शुरुआत की गई थी उसे लागू कर मलिन बस्तियों का नियमितीकरण कर उनके लोगों को मालिकाना हक दे कर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अब इस अधूरी लड़ाई को कांग्रेस के बैनर तले उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद सड़कों पर लड़कर व संघर्ष कर पूरा करेगा। उन्होंने सभा में उपस्थित सभी मलिन बस्ती वासियों से आह्वाहन किया कि वे ज्यादा में ज्यादा संख्या में 22 मई के प्रदर्शन में शामिल हों।

यह भी पढ़ें : हिमांशु खुराना ने 18 किलोमीटर पैदल चलकर हेमकुंड यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मलिन बस्तियों की लड़ाई को बड़ी ईमानदारी से लड़ा है और इस बार भी पार्टी पूरी ताकत से मलिन बस्ती वासियों के साथ खड़ी है।

पूर्व पार्षद जगदीश धीमान ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश की बंजर व बेकार पड़ी भूमि पर गरीब व भूमिहीन लोगों को झोपड़ी बनाने का अधिकार दिया था, जिसके बाद तमाम मलिन बस्तियां बसी, लेकिन भाजपा तो गरीबों की दुश्मन बन रही है, इसलिए मलिन बस्तियों को उजाडऩे का काम कर रही है।

निवर्तमान पार्षद इलियास अंसारी ने कहा कि मलिन बस्तियों पर जब भी संकट आया, तब-तब धस्माना संकट मोचक बन कर आगे आए और इस बार भी उन्होंने मलिन बस्तियों को बचाने के लिए संघर्ष की पहल की है।

यह भी पढ़ें : श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक निरंतर हो रही है साफ-सफाई व्यवस्था

पूर्व पार्षद ललित भद्री ने कहा कि देहरादून की सभी विधानसभाओं में मलिन बस्तियों हैं और सभी में विधायक भाजपा के हैं, लेकिन मलिन बस्तियों के लिए कोई आगे आकर काम नहीं करता, इसलिए अब सभी मलिन बस्ती के लोगों को मिल कर इनको मालिकाना हक दिलवाने की लड़ाई लडऩी चाहिए।

निवर्तमान पार्षद ऐतात खान, निवर्तमान पार्षद मुकीम अहमद, निवर्तमान पार्षद संगीता गुप्ता, पूर्व पार्षद राम सुख, कांग्रेस नेता एसबी थापा, अनिल कुमार, अवधेश कथिरिया, संजय भारती, आनंद सिंह पुंडीर, हरेंद्र बेदी, सरदार जसविंदर सिंह, जया गिलानी, सुमन जखमोला, शुभम सैनी, राइस फातिमा, यामीन खान, अनुजदत्त शर्मा, प्रवीण कश्यप, प्रवीण भारद्वाज समेत अनेक वक्ताओं ने एक सुर में मालिकाना हक की लड़ाई मजबूती से लडऩे की बात कही। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद के महामंत्री दिनेश कौशल ने किया।

यह भी पढ़ें : पहाड़ी दाल और अनाज के शौकीनों को बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर सुगमता से मिल रहे पहाड़ी उत्पाद

Next Post

Forest fire: वनाग्नि से धधक उठा बूंगा का जंगल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ग्रामीणों के साथ पहुंचे आग बुझाने

Forest fire- वनाग्नि से धधक उठे बूंगा के जंगल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ग्रामीणों के साथ पहुंचे आग बुझाने स्थानीय किसान ललित मोहन बडोला के बगीचे को हुआ वनाग्नि से नुकसान, विभाग से की मुवावजे की माँग यमकेश्वर/मुख्यधारा हमेशा […]
Screenshot 20240518 205141 Samsung Internet

यह भी पढ़े