अच्छी खबर: दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने देशभर में 'भारत आटा' किया लॉन्च, सस्ते रेट पर लोगों को मिलेगा - Mukhyadhara

अच्छी खबर: दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने देशभर में ‘भारत आटा’ किया लॉन्च, सस्ते रेट पर लोगों को मिलेगा

admin
d 1 7

अच्छी खबर: दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने देशभर में ‘भारत आटा’ किया लॉन्च, सस्ते रेट पर लोगों को मिलेगा

देहरादून/मुख्यधारा

दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने देशभर में सस्ते रेट पर ‘भारत आटा’ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 27.50 रुपए प्रति किलो रखी गई है। यह आटा पूरे देश में सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जाएगा।

केंद्र सरकार की कुछ एजेंसियों को 21.5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 2.5 लाख मेट्रिक टन गेहूं आवंटित किया गया है। ये एजेंसियां इस गेहूं को आटे में बदलकर इसे 27.5 रुपये प्रति किलो पर बेचेंगी।

भारत’ ब्रांड आटा की खुदरा बिक्री शुरू होने से बाजार में सस्ती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और इस महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ की कीमतों में नरमी जारी रखने में मदद मिलेगी।

यह भी पढें : डेस्टिनेशन उत्तराखंड का नया आकर्षण केंद्र बनती टिहरी झील (Tehri Lake), तैयार हो जाइए एक और शानदार आयोजन के लिए

भारत आटा केंद्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के सभी भौतिक और मोबाइल आउटलेट पर उपलब्ध होगा और इसे अन्य सहकारी/खुदरा दुकानों तक विस्तारित किया जाएगा।

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ‘भारत आटा’ की 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि अब जब हमने परीक्षण कर लिया है और सफल रहे हैं, तो हमने एक औपचारिकता पूरी करने का फैसला किया है, ताकि देश में हर जगह आटा 27.50 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध हो।

उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान गेहूं के आटे की बिक्री कम थी क्योंकि इसे केवल कुछ दुकानों के माध्यम से खुदरा बेचा गया था। देशभर में 10 किलो और 30 किलो के पैक वाला भारत आटा 700 मोबाइल वैन और 2 हजार आउटलेट्स पर मिलेगा।

यह भी पढें : चिंता: दिल्ली दुनिया सबसे टॉप 10 प्रदूषित (polluted) वाले शहरों में शामिल, देश के ये दो शहर तीसरे और पांचवें नंबर पर

सरकार ने यह कदम दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उठाया है, ताकि उनका घरेलू बजट नहीं बिगड़े। अगर आप भी बाजार से 32 रुपये प्रति किलो या उससे महंगा आटा खरीद रहे हैं तो इससे 5 रुपये कम कीमत पर सरकार द्वारा बेचा जा रहा आटा खरीद सकते हैं।

Next Post

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Radha Raturi) ने की मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Radha Raturi) ने की मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के सौ फीसदी पूरा होने तक घोषणाओं के प्रगति की नियमित, निरन्तर व कड़ी समीक्षा की जाएगी देहरादून/मुख्यधारा एसीएस […]
r 1 7

यह भी पढ़े