देहरादून। पिछले सप्ताह की तरह इस बार भी शनिवार इतवार को चार प्रमुख जिलो देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर और नैनीताल में लॉकडाउन रहेगा। सचिव आपदा शैलेश बगौली के अनुसार नए आदेश तक अभी पुराना आदि भी प्रभावी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में आदेश की शासन से जारी करने की जरूरत नहीं है।
प्रदेश में आए एक ही दिन में रिकॉर्ड 451 कोरोना मरीजों के बाद से प्रदेशवासियों की उत्सुकता बनी हुई थी कि इस बार कितने दिन का लॉकडाउन होगा या नहीं होगा। ऐसे में शासन स्तर पर हुई मंथन के बाद निष्कर्ष निकला कि फिलहाल साप्ताहिक 2 दिनों का लॉकडाउन जारी रखा जाएगा।
इसके लिए कोरोना की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील हरिद्वार उधमसिंह नगर नैनीताल एवं देहरादून जनपद में शनिवार रविवार को लॉकडाउन रखा गया है। अब तक इन्हीं चार मैदानी जिलों में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लाॅकडाउन के दौरान बीते सप्ताह की भांति आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।