श्री बदरी-केदारनाथ धाम में बारिश से मौसम हुआ सुहावना
श्री बदरीनाथ धाम/श्री केदारनाथ धाम, मुख्यधारा
श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के तीसरे हप्ते मौसम सामान्य रहने के बाद अब मौसम ने करवट बदल ली है।
आज बृहस्पतिवार प्रात: से श्री बदरीनाथ धाम में मौसम बदल गया कुछ देर धूप आयी, उसके बाद बादल छा गये। सुबह साढ़े दस बजे से हल्की बारिश शुरू हो गयी। फिर दोपहर में बारिश थम गयी।
आज तीन बजे अपराह्न से अब तक बारिश हल्की से तेज हो गयी। तीर्थयात्रियों ने छाते, रैनकोट पहन लिए।
यह भी पढ़ें : अतीत का स्वप्न बन कर न रह जाए शुद्ध पेयजल (Pure drinking water)!
बदरीनाथ धाम में दूर चोटियों पर बर्फ आयी है, लेकिन अभी बदरीनाथ में बर्फ नहीं गिर रही है।
वहीं श्री केदारनाथ धाम में आज सुबह से बादल छाये रहे। अपराह्न को श्री केदारनाथ धाम में भी मध्यम बारिश शुरू हो गयी।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बदरीनाथ धाम से बताया कि बारिश के बीच दोनों धामों में तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है तथा श्री बदरीनाथ मंदिर तथा श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन सामान्य रूप से बराबर चल रहे है।
यह भी पढ़ें : अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने लिया चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा